कटनी। खेरवा बीट में पिछले एक माह से बाघ के मूवमेंट को देखते हुए शनिवार को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. इसके लिए बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से 4 हाथियों को मंगाया गया, जिनके सहायता से 40 लोगों की टीम ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाघ का रेस्क्यू किया. रेस्क्यू कर उसे संजय टाइगर रिजर्व भेज दिया गया.
नर्सरी में घनी झाड़ियों के बीच 4 हाथियों की मदद से बाघ को बेहोश करना ही एक बड़ी चुनौती थी. ऑपरेशन में किसी भी प्रकार से खलल पैदा ना हो, इसके लिए एंट्री गेट पर सशस्त्र बल की तैनाती कर बाहरी लोगों के अंदर आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, वन्य प्राणी चिकित्सक डॉ अभय सेंगर ने बंदूक के जरिए बाघ को बेहोशी का इंजेक्शन दिया.
इस दौरान टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर विसेंड रहीम सहित वन विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे. बता दें पिछले एक माह से कटनी से 10 किलोमीटर दूर खेरवा बीट में 10 से 12 बाघ शावक का मूवमेंट होना बताया जा रहा है, जिसको लेकर कटनी वन विभाग की टीम लगातार ग्रामीणों और शहर के लोगों को जागरूक करने के लिए उनके संपर्क में थी.