कटनी(katni)। कोरोना काल में राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने कटनी जिला अस्पताल को एक एंबुलेंस की सौगात दी है. अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव को देखते हुए 1 माह पहले सांसद तनखा को अनुरोध पत्र सौंपकर जिला अस्पताल कटनी को एंबुलेंस दिए जाने का आग्रह किया था.जिसके बाद अस्पताल को यह सौगात मिली है.
राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने कटनी जिला अस्पताल को दी एंबुलेंस की सौगात
दिव्यांशु मिश्रा अंशु ने जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव को देखते हुए 1 माह पहले सांसद तनखा को अनुरोध पत्र सौंपकर जिला अस्पताल कटनी को एंबुलेंस दिए जाने का आग्रह किया था. जिस पर उन्होंने मंजूरी देकर सांसद निधि से राशि जारी कर दी थी. तनखा ने पूरे कोरोना संकटकाल में जन सेवा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए हैं .करीब 1 माह में सभी जरुरी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शनिवार को वाहन विधिवत हनुमान मंदिर पीर बाबा में पूजन के बाद जिला अस्पताल को संचालन के लिए सौंपा गया है.
हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
एंबुलेंस को जिला चिकित्सालय में अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एडवोकेट राजेश दीक्षित ने हरी झंडी दिखाकर अस्पताल प्रबंधन को एंबुलेंस सौंपी. इसके साथ ही एक और सर्व सुविधा युक्त एंबुलेंस वाहन अस्पताल के वाहन बेड़े में शामिल हो गया .सभी कांग्रेसियों ने कटनी जिले वासियों की ओर से विवेक तंखा का आभार व्यक्त किया है.इस अवसर पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनु दीक्षित आनंद पटेल खंडेलवाल सहित अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे.