ETV Bharat / state

जिला अस्पताल से हथकड़ी काटकर भागा कैदी, तिहरे हत्याकांड के आरोप में 2016 से जेल में था बंद - कटनी जिला अस्पताल

कटनी जिला जेल (Katni District Jail) में साल 2016 से बंद तिहरे हत्याकांड (Accused of Triple Murder Escaped) का आरोपी शुक्रवार को जिला अस्पताल (Katni District Hospital) से इलाज के दौरान फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी हैं.

Prisoner accused of triple murder escaped
जिला जेल में फर्श पर कैदी
author img

By

Published : Sep 11, 2021, 9:40 AM IST

कटनी। जिला अस्पताल (Katni District Hospital) में इलाज के लिए भर्ती (Accused of Triple Murder Escaped) एक कैदी शुक्रवार की सुबह मौका पाकर फरार हो गया था, कैदी देवी सिंह उर्फ अजय पिता शंकर सागर जिले के सनोधा के समय महोरी गांव का निवासी है. उसे 2016 में धारा 302-307 सहित अन्य धाराओं के तहत गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था, जिसे कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. विजयराघवगढ़ के पड़खुरी में ससुर और दो सालों की हत्या के आरोप में आरोपी जेल (Katni District Jail) में बंद था, उस समय देवी सिंह के हमले से किसी तरह उसकी सास बच गई थी, वह भी गंभीर रुप से घायल हो गई थी.

Prisoner accused of triple murder escaped
जेल वार्ड

जबलपुर में जूनियर डॉक्टरों पर जानलेवा हमला, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

कटनी जेल अधीक्षक लीना कोष्ठा के अनुसार देवी सिंह (Devi Singh Triple Murder Accused) बीते कुछ दिनों से बहुत बीमार चल रहा था और शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी के कारण ब्लड चढ़ाने के लिए जिला अस्पताल (District Hospital) में भर्ती कराया गया था. जिला अस्पताल में पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज चल रहा था. शुक्रवार सुबह पता चला कि वह अचानक भाग गया है. बताया जा रहा है कि कैदी हथकड़ी तोड़कर भागा है.

Prisoner accused of triple murder escaped
जिला अस्पताल

ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि उसे हथकड़ी तोड़ने का मौका कैसे मिल गया और औजार उसे कहां से मिला. पुलिस के अनुसार आरोपी देवी सिंह को 2016 में गिरफ्तार किया गया था, पुलिस कैदी देवी सिंह की तलाश में जुट गई है, कोतवाली थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग स्थानों पर टीमें रवाना की गई हैं.

कटनी। जिला अस्पताल (Katni District Hospital) में इलाज के लिए भर्ती (Accused of Triple Murder Escaped) एक कैदी शुक्रवार की सुबह मौका पाकर फरार हो गया था, कैदी देवी सिंह उर्फ अजय पिता शंकर सागर जिले के सनोधा के समय महोरी गांव का निवासी है. उसे 2016 में धारा 302-307 सहित अन्य धाराओं के तहत गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था, जिसे कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. विजयराघवगढ़ के पड़खुरी में ससुर और दो सालों की हत्या के आरोप में आरोपी जेल (Katni District Jail) में बंद था, उस समय देवी सिंह के हमले से किसी तरह उसकी सास बच गई थी, वह भी गंभीर रुप से घायल हो गई थी.

Prisoner accused of triple murder escaped
जेल वार्ड

जबलपुर में जूनियर डॉक्टरों पर जानलेवा हमला, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

कटनी जेल अधीक्षक लीना कोष्ठा के अनुसार देवी सिंह (Devi Singh Triple Murder Accused) बीते कुछ दिनों से बहुत बीमार चल रहा था और शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी के कारण ब्लड चढ़ाने के लिए जिला अस्पताल (District Hospital) में भर्ती कराया गया था. जिला अस्पताल में पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज चल रहा था. शुक्रवार सुबह पता चला कि वह अचानक भाग गया है. बताया जा रहा है कि कैदी हथकड़ी तोड़कर भागा है.

Prisoner accused of triple murder escaped
जिला अस्पताल

ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि उसे हथकड़ी तोड़ने का मौका कैसे मिल गया और औजार उसे कहां से मिला. पुलिस के अनुसार आरोपी देवी सिंह को 2016 में गिरफ्तार किया गया था, पुलिस कैदी देवी सिंह की तलाश में जुट गई है, कोतवाली थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग स्थानों पर टीमें रवाना की गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.