कटनी। कोरोना काल में जहां पुलिस लोगों को जागरूक करने के लिए नए-नए तरीकों से समझाइश दे रही है. कहीं गाना गाया तो कहीं आरती उतारी, कहीं मृतकों का अंतिम संस्कार करने में मदद की, तो किसी गरीब के घर में दवाई और राशन पहुंचाया. लेकिन अब बारिश के दौर में भी पुलिस संकट मोचन बनकर एक बार फिर से लोगों को बचाने में पुलिस एक अहम भूमिका निभा रही है.
ऐसा ही एक मामला रविवार को कुठला थाना क्षेत्र के तहत आने वाली बिलहरी चौकी के घुघरा में देखने में सामने आया है. जहां नहाने के दौरान पानी में डूबते हुए एक युवक को बचाने के लिए चौकी प्रभारी खुद पानी में उतरे और रस्सी के सहारे युवक की जान बचा कर उसे सुरक्षित घर पहुंचाया. पिछले दिनों से लगातार बारिश के कारण जिलेभर में नदी नाले उफान पर हैं. ऐसे में नदी किनारे जाने वाले लोगों को रोकने और उनकी सुरक्षा को लेकर जिले में भी अलर्ट जारी किया गया है.
चौकी प्रभारी सेल्वा राज पिल्लई ने बताया कि एसपी ललित शाक्यवार द्वारा सभी थाना प्रभारी एवम चौकी प्रभारी को बरसात के मौसम में नदी, बरसाती नाले, एवं रपटों पर निगरानी बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया था. रविवार को चौकी बिलहरी क्षेत्र में घुघरा में नदी में नहाते हुए अमीर गंज का रहने वाला नीरज यादव नदी में बह रहा था, जिसकी सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी उनि सेल्वराज पिल्लई पुलिस स्टाफ को लेकर मोके पर पहुंचे और नीरज यादव को सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिया है. चौकी प्रभारी स्वयं नदी में रस्सी लेकर उतरे और नीरज यादव की तरफ रस्सी फेंककर उसको बाहर निकाला.