कटनी। गुरुवार को एनकेजे थाना प्रभारी अनिल काकडे और आरएसएस के नगर प्रचारक गोविंद ठाकुर के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. जिसके बाद थाना प्रभारी अनिल काकडे पर आरोप है कि उन्होंने गोविंद सिंह के साथ मारपीट कर दी. घटना की खबर आग की तरह फैली, जिसके बाद भाजपा और आरएसएस कार्यकर्ताओं ने एनकेजे थाने का घेराव कर दिया और थाना प्रभारी को हटाने की मांग करने लगे.
थाने में विधायक संदीप जायसवाल, महापौर शशांक श्रीवास्तव, आरएसएस और भाजपा के पदाधिकारी सहित कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा. जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया. हालात बिगड़ने की जानकारी लगते ही अन्य थानों से भी पुलिस बल मौके पर जा पहुंचा.
इसके बाद सीएसपी एमपी प्रजापति ने मोर्चा संभाला और प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की. प्रदर्शनकारियों ने थाना प्रभारी को हटाने की मांग रखी, जिसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी गई. मामले की गंभीरता और हालात को देखते हुए एसपी ललित शाक्यवार ने एनकेजे थाना प्रभारी अनिल काकडे को लाइन हाजिर कर दिया.