कटनी। ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. 30 अक्टबूर की रात कार सवार युवकों के साथ मारपीट की घटना में पुलिस नें आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. 30 अक्टूबर की रात कटाये घाट मोड़ पर दर्जन भर युवकों द्वारा कार सवार युवकों के साथ मारपीट की गई थी. मारपीट की ये घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था.
इस घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले की जांच शुरु कर दी है. वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि कार और बाइक सवारों के क्रॉस होने के दौरान कार के पिछले हिस्से से एक मोटर सायकिल टकराकर गिर गई. हादसा होते ही कार सवार ने तत्काल कार रोका और बाइक सवार को उठाने के लिए उसके पास पहुंचा, जहां युवकों ने कार सवार युवक पर हमला कर दिया.