कटनी। प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने पहुंचे भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. युवा मोर्चा अध्यक्ष मृदुल द्विवेदी के नेतृत्व में कार्यकर्ता प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे, धरने के पहले ही पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर थाने ले गई.
पूरे प्रदेश में धारा-144 लागू कर दी गई है, जिसके मद्देनजर जुलूस और धरना प्रदर्शन आदि पर रोक लगा दी गई है. युवा मोर्चा कार्यक्रम पूर्व घोषित था, लेकिन प्रशासन की ओर से धरने की अनुमति नहीं दिये जाने पर युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने कचहरी चौक पहुंचकर जैसे ही नारेबाजी शुरू की, पहले से मौजूद पुलिस बल ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.
युवा मोर्चा ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने युवाओं के साथ बेरोजगारी भत्ते के नाम पर छलावा किया है. भाजपा सरकार की युवा हितैषी, जनकल्याणकारी योजनाएं बंद कर दी गईं हैं, जिससे प्रदेश के युवा खुद को छला हुआ महसूस कर रहे हैं.