कटनी। एटीएम कार्ड बदलकर लोगों से ठगी करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया है. कोतवाली थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा ने बताया कि शहर में एटीएम कार्ड के जरिए ठगी की कई शिकायतें सामने आ रहीं थीं. जिसके बाद एसपी ने अज्ञात आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे.
मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि गायत्री नगर पुलिया के आगे एक स्विफ्ट कार के पास खड़े दो संदिग्ध एटीएम मशीन से छेड़छाड़ करने की प्लानिंग कर रहे हैं. सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई की और दोनों आरोपियों को पकड़ लिया.
दोनों आरोपी भागने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए दोनों को दबोच लिया. आरोपियों की पहचान अभय सिंह और हिमांशु पांडे के रूप में हुई है. अभय सिंह उत्तप्रदेश के रायबरेली जिले के तेजगांव का निवासी है. जबकि हिमांशु इसे जिले के छिवलहा गांव का रहने वाला है.
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा कि वे एटीएम मशीन में छेड़छाड़ कर दूसरे के एटीएम कार्ड के जरिए एटीएम मशीन से पैसे निकाल लेते थे. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक कार भी बरामद की है. पुलिस आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है, ताकि ये पता लगाया जा सके कि उनके गैंग में और कितने लोग शामिल हैं.