कटनी। पुलिस ने गांजा की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर 5 किलो गांजा बरामद किया है. हालांकि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. दोनों आरोपी पुलिस की आंख में धूल झोंककर भागने में कामयाब हो गए.
माधवनगर थाना क्षेत्र के बरागम रोड के पास एक बाइक से गांजा लेकर दो युवकों की जाने की सूचना मिली थी जिस पर पुलिस ने उनका पीछा किया. पुलिस की नाकाबंदी देख आरोपी बाइक और गांजा छोड़कर मौके से भाग गए. पुलिस ने गांजा बरामद कर लिया है. जब्त किए गए गांजा की कीमत 40 हजार रुपये है.
आदर्श आचार संहिता लगने के बाद पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद से पुलिस की टीम पूरी तरह से अलर्ट है. और लगातार कार्रवाई कर रही है.