ETV Bharat / state

कोरोना से बेखौफ लोग नियमों की उड़ा रहे धज्जियां, मूकदर्शक बना प्रशासन - कोरोना वायरस संक्रमण

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर आउट ऑफ कंट्रोल होती जा रही है, वहीं जिले में कोरोना कर्फ्यू का रत्ती भर असर नहीं दिख रहा, लोग कोरोना गाइडलाइन को ताक पर रख बाजार में घूम रहे हैं,

कोरोना संक्रमण
कोरोना संक्रमण
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 1:29 PM IST

कटनी। जिले में लॉकडाउन बेअसर नजर आने लगा है. यहां संक्रमित मरीजों का आंकड़ा रोजाना नया रिकॉर्ड बना रहा है. यहां सब्जी मंडी खुलते ही बड़ी संख्या में व्यापारी और खरीददार मंडी में पहुंच जाते हैं. यहां पहुंची भीड़ को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि सोशल डिस्टेंसिंग का कितना ध्यान रखा जा रहा होगा. जिला प्रशासन की शक्ति भी सब्जी मंडी में बेअसर दिखाई दे रही है. यहां शासन-प्रशासन भी बेबस नजर आ रहा है.

कोरोना संक्रमण

कोरोना नियमों का जमकर उल्लंघन

जिला प्रशासन ने यहां फेरी वालों के जरिए सब्जी घरों तक पहुंचाने और आम लोगों को सब्जी मंडी में जाने पर रोक लगाई थी. इसके बाद भी बुधवार को जैसे ही सब्जी मंडी में ईटीवी भारत की टीम पहुंची तो जिला प्रशासन की पोल खुल गई. यहां आम दिनों की तरह भीड़ देखने को मिली है. कई लोगों ने मास्क भी नहीं लगाया था जबकि संक्रमण की रफ्तार 4 गुना हो गई है. महज 5 दिन में हजारों नए मरीज मिले हैं. वहीं, कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा भी बढ़ा है. ऐसी भी खबर है कि अधिकतर मौतें तो ऐसी हैं जिनकी जांच नहीं हो सकी.

शमाशन घाटों पर नहीं है अंतिम संस्कार के लिए पर्याप्त जगह

सिर्फ फेरी वालों को थी इजाजत

जिला प्रशासन ने जो गाइडलाइन तैयार की थी उसके अनुसार मंडी में सिर्फ फेरी वालों को सब्जी खरीदने जाना था. इसका समय सुबह 6 बजे से 9 बजे तक ही निर्धारित किया गया था. लेकिन इस नियम का भी पालन नहीं किया गया. यहां बड़ी संख्या में लोग मंडी पहुंच रहे हैं जिस कारण से मंडी 11 बजे तक खुली रहती है.

कटनी। जिले में लॉकडाउन बेअसर नजर आने लगा है. यहां संक्रमित मरीजों का आंकड़ा रोजाना नया रिकॉर्ड बना रहा है. यहां सब्जी मंडी खुलते ही बड़ी संख्या में व्यापारी और खरीददार मंडी में पहुंच जाते हैं. यहां पहुंची भीड़ को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि सोशल डिस्टेंसिंग का कितना ध्यान रखा जा रहा होगा. जिला प्रशासन की शक्ति भी सब्जी मंडी में बेअसर दिखाई दे रही है. यहां शासन-प्रशासन भी बेबस नजर आ रहा है.

कोरोना संक्रमण

कोरोना नियमों का जमकर उल्लंघन

जिला प्रशासन ने यहां फेरी वालों के जरिए सब्जी घरों तक पहुंचाने और आम लोगों को सब्जी मंडी में जाने पर रोक लगाई थी. इसके बाद भी बुधवार को जैसे ही सब्जी मंडी में ईटीवी भारत की टीम पहुंची तो जिला प्रशासन की पोल खुल गई. यहां आम दिनों की तरह भीड़ देखने को मिली है. कई लोगों ने मास्क भी नहीं लगाया था जबकि संक्रमण की रफ्तार 4 गुना हो गई है. महज 5 दिन में हजारों नए मरीज मिले हैं. वहीं, कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा भी बढ़ा है. ऐसी भी खबर है कि अधिकतर मौतें तो ऐसी हैं जिनकी जांच नहीं हो सकी.

शमाशन घाटों पर नहीं है अंतिम संस्कार के लिए पर्याप्त जगह

सिर्फ फेरी वालों को थी इजाजत

जिला प्रशासन ने जो गाइडलाइन तैयार की थी उसके अनुसार मंडी में सिर्फ फेरी वालों को सब्जी खरीदने जाना था. इसका समय सुबह 6 बजे से 9 बजे तक ही निर्धारित किया गया था. लेकिन इस नियम का भी पालन नहीं किया गया. यहां बड़ी संख्या में लोग मंडी पहुंच रहे हैं जिस कारण से मंडी 11 बजे तक खुली रहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.