कटनी। जिला मुख्यालय स्थित माधव नगर और शुभ सिटी कॉलोनी के रहवासियों को बुनियादी सुविधाओं के आभाव में जीवन जीना पड़ रहा है. बारिश का मौसम शुरू होते ही यहां के रहवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. शहर में कई सड़के ऐसी हैं, जो गड्ढों में तब्दील हो गई हैं. बारिश होते ही गली मोहल्लों में बरसाती पानी और कीचड़ जमा हो जाता है, जो लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. इसके बावजदू इस ओर स्थानीय प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है.
कटनी की शुभ सिटी में तीन दिन से नहीं आया पानी
रहवासियों का कहना है कि, ठेकेदार ने घर देते समय कई वादें किए थे, लेकिन वो पूरे नहीं किए. कॉलोनी में सिर्फ विद्युत प्रदाय के लिए एक ही ट्रांसफार्मर है, जिसके खराब होने से बिजली व्यवस्था भी प्रभावित हुई है. कॉलोनी में लगे विद्युत खंभों में करंट दौड़ने से लोग दहशत में हैं. लोगों का कहना है कि, कॉलोनी में बीते तीन दिन से पानी भी नहीं आया. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
झाड़ियों की भरमार
बता दें कि, शुभ सिटी कॉलोनी में ना तो सुरक्षा गार्ड है, ना ही सीसीटीवी कैमरे लगे. जिसके चलते अपराधी प्रवृत्ति के लोग इसे अपना गढ़ बना चुके हैं. गौरतलब है कि, अधिकतर कॉलोनी में सड़कों के किनारे झाड़ियों की भरमार है, ना तो पालिका प्रशासन इस ओर ध्यान दे रहा है, न ही कॉलोनाइजर. जिसके चलते बारिश के समय जीव-जंतुओं का खतरा बना रहता है.
कॉलोनी निवासियों ने बताया कि, नालियां गंदगी से पटी पड़ी हैं, जिससे लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. साथ ही कॉलोनी में जगह-जगह से बाउंड्री टूटी हुई है. जिससे आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है. कॉलोनी के वाशिंदे अपने बच्चों को बाहर निकालने में कतरा रहे हैं. इसको लेकर लगातार कलेक्ट्रेट, नगर निगम में शिकायतें की गई है, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई.