कटनी। कटनी जिले के बहोरीबंद तहसील के मोहतरा गांव में सरपंच चुनाव के बाद हुई मतगणना के दौरान भारी बवाल हुआ था. मतगणना को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद के बाद पथराव हुआ. पुलिस पर भी पथराव हुआ. इसके बाद पुलिस ने गांव में कई लोगों की जमकर पिटाई की. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने इतना जुल्म ढाया कि रूह कांप उठती है. पुलिस ने बच्चों को भी पीटा. वहीं, पुलिस पिटाई से इनकार कर रही है.
पुलिस पर ग्रामीणों के आरोप : सरपंच चुनाव के बाद हुई मतगणना में हार-जीत का फ़ैसला दो वोटों में सिमट गया. लोगों का कहना है कि वे मतदान करके अपने घरों में बैठे थे. अचानक पुलिस का दस्ता आया और मारपीट करने लगा. महिलाओं व बच्चों को भी पीटा. ग्रामीणों का कहना है कि मकान के दरवाजे तोड़ दिए. ग्रामीणों ने बताया कि घटना के बाद अधिकांश ग्रामीण घरों से नदारद हैं. कोई जंगल में गुजर बसर कर रहा है तो कोई रिश्तेदारों के यहां चला गया है.
पुलिस बोली - हम पर पथराव किया गया : इस बारे में एडीशनल एसपी मनोज केड़िया का कहना है कि पुलिस ने किसी ग्रामीण से मारपीट नहीं की. हकीकत ये है कि मतगणना के दौरान हुए विवाद के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया. पुलिस के वाहनों को तोड़ा दिया. एएसपी का कहना है कि जो भी आरोपी हैं, वे थाने में आकर गिरफ्तारी दें. (Panic in village Mohtra of Katni MP) (Panic in village after dispute counting)