कटनी। जिला मुख्यालय से 15 किमी दूर बिलहरी में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत संगम नदी पर पुल निर्माण के लिए खुदाई की जा रही थी, लेकिन खुदाई के समय वहां से पंचमुखी भगवान शिव की प्रतिमा मिली है, जिस पर काफी आकर्षण व सुंदर नक्काशी की गई है, जिसे देखने के लिए स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राएं आ रहे हैं.
स्थानीय लोगों के अनुसार बिलहरी में खुदाई के दौरान इस प्रकार की मूर्तियां निकलती रहती हैं. थाना प्रभारी राजेश कौरव ने बताया कि यहां पर ऐसी कई जगह हैं, जहां से मूर्तियां निकलती रहती हैं. फिलहाल सुरक्षा के लिहाज से बिलहरी पुलिस थाने में भगवान शिव की मूर्ति रखी गई है.
इस मामले में कलेक्टर शशि भूषण सिंह ने बताया कि बिलहरी में मिली बेशकीमती और कल्चुरी युग की भगवान शिव की पंचमुखी मूर्ति को निकालकर थाने में रखवा दिया है, पुरातत्व विभाग को प्राचीन धरोहर को संभाल कर रखने के लिए कहा गया है.