ETV Bharat / state

खुदाई में निकली पंचमुखी भगवान शिव की बेशकीमती प्रतिमा

author img

By

Published : Jan 30, 2020, 11:31 PM IST

Updated : Jan 30, 2020, 11:53 PM IST

कटनी में पुल निर्माण के लिए चल रही खुदाई के दौरान बेशकीमती पंचमुखी भगवान शिव की प्रतिमा मिली है, जिसे देखने के लिए लोग बड़ी संख्या में जुटने लगे हैं.

Panchmukhi statue of Lord Shiva found in excavation
खुदाई में निकली पंचमुखी भगवान शिव की प्रतिमा

कटनी। जिला मुख्यालय से 15 किमी दूर बिलहरी में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत संगम नदी पर पुल निर्माण के लिए खुदाई की जा रही थी, लेकिन खुदाई के समय वहां से पंचमुखी भगवान शिव की प्रतिमा मिली है, जिस पर काफी आकर्षण व सुंदर नक्काशी की गई है, जिसे देखने के लिए स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राएं आ रहे हैं.

खुदाई में निकली पंचमुखी भगवान शिव की प्रतिमा

स्थानीय लोगों के अनुसार बिलहरी में खुदाई के दौरान इस प्रकार की मूर्तियां निकलती रहती हैं. थाना प्रभारी राजेश कौरव ने बताया कि यहां पर ऐसी कई जगह हैं, जहां से मूर्तियां निकलती रहती हैं. फिलहाल सुरक्षा के लिहाज से बिलहरी पुलिस थाने में भगवान शिव की मूर्ति रखी गई है.

इस मामले में कलेक्टर शशि भूषण सिंह ने बताया कि बिलहरी में मिली बेशकीमती और कल्चुरी युग की भगवान शिव की पंचमुखी मूर्ति को निकालकर थाने में रखवा दिया है, पुरातत्व विभाग को प्राचीन धरोहर को संभाल कर रखने के लिए कहा गया है.

कटनी। जिला मुख्यालय से 15 किमी दूर बिलहरी में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत संगम नदी पर पुल निर्माण के लिए खुदाई की जा रही थी, लेकिन खुदाई के समय वहां से पंचमुखी भगवान शिव की प्रतिमा मिली है, जिस पर काफी आकर्षण व सुंदर नक्काशी की गई है, जिसे देखने के लिए स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राएं आ रहे हैं.

खुदाई में निकली पंचमुखी भगवान शिव की प्रतिमा

स्थानीय लोगों के अनुसार बिलहरी में खुदाई के दौरान इस प्रकार की मूर्तियां निकलती रहती हैं. थाना प्रभारी राजेश कौरव ने बताया कि यहां पर ऐसी कई जगह हैं, जहां से मूर्तियां निकलती रहती हैं. फिलहाल सुरक्षा के लिहाज से बिलहरी पुलिस थाने में भगवान शिव की मूर्ति रखी गई है.

इस मामले में कलेक्टर शशि भूषण सिंह ने बताया कि बिलहरी में मिली बेशकीमती और कल्चुरी युग की भगवान शिव की पंचमुखी मूर्ति को निकालकर थाने में रखवा दिया है, पुरातत्व विभाग को प्राचीन धरोहर को संभाल कर रखने के लिए कहा गया है.

Intro:कटनी । जिला मुख्यालय से महज 15 किलोमीटर दूर पुष्पावती नगरी जो कि वर्तमान में बिलहरी के नाम से जाना जाता है । कटनी से बिलहरी के लिए बन रही प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत संगम नदी पर पुल निर्माण के लिए खुदाई की जा रही थी तभी अचानक खोदते खोदते पंचमुखी भगवान शिव की प्रतिमा मिली जिसमें काफी आकर्षण नक्काशी की गई है । जिसको देखने के लिए स्कूल और कॉलेज आ रहे हैं ।


Body:वीओ - बिलहरी थाने में रखी य प्राचीन पंचमुखी भगवान शिव की मूर्ति है जिसे स्थानीय कॉलेज की छात्राएं बड़ी ही गौर से देख रही थी उनके मुताबिक बिलहरी में खुदाई के दौरान इस प्रकार की मूर्तियां निकलती हैं और विलाहरी वैसे भी राजा कर्ण की नगरी है ।
बिलहरी थाने में यह देश की मूर्तियां रखी हुई है । थाना प्रभारी के मुताबिक यहां पर ऐसी कई जगह हैं जहां से मूर्तियां निकलती रहती हैं , पर यह मूर्ति संगम नदी में बन रही पुल की खुदाई के दौरान मिली । राजा कर्ण की नगरी और पुष्पावती नगर से प्रसिद्ध बिलहरी के गर्भ में ना जाने कितना इतिहास छिपा हुआ है । फिलहाल सुरक्षा की दृष्टि से बिलहरी पुलिस थाने में देवी देवता की मूर्ति रखी हुई हैं ।
संगम नदी पर बन रहे हो किलर खड़ा करने के लिए जेसीबी से खुदाई की जा रही थी तभी 10 से 12 फुट की खुदाई के दौरान काले पत्थर दिखाएं या फिर हाथों से खुदाई की गई पत्थर समझ कर जिस की खुदाई की जा रही थी वह एक भगवान शिव की पंचमुखी मूर्ति निकली जिसको देखकर वहां मौजूद लोगों के होश उड़ गए , और पुल निर्माण कर रही कंपनी के अधिकारी ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस बेस कीमती मूर्ति को देखकर तुरंत ही तहसीलदार और पुरातत्व विभाग इसकी जानकारी दी उस के बाद मौके पर देखते ही देखते लोगों का हुजूम लग गया ।


Conclusion:फाइनल - इस पूरे मामले में कटनी कलेक्टर शशि भूषण सिंह ने बताया कि जिले के बिलहरी में मिली बेशकीमती और कल्चुरी युग की भगवान शिव की पंचमुखी मूर्ति और देवी देवताओं की मूर्ति को निकालकर थाने में रखवा दिया गया है । और पुरातत्व विभाग को आदेशित किया है कि प्राचीन धरोहर को संभाल कर रखें ।

बाईट - प्रमोद मिश्रा - सुपरवाइजर पुल निर्वाण
बाईट - चक्रवर्ती - छात्रा
बाईट - राजेश कौरव - थाना प्रभारी बिलहरी

पीटीसी खबर में अटैच

सर् कलेक्टर की बाईट रैप से भेजा हु प्लीज इस खबर में लगाइये
Last Updated : Jan 30, 2020, 11:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.