कटनी। देशभर में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है. इसी क्रम में पिछले तीन दिनों से कटनी में भी विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था. जिसका आज समापन हुआ, सबसे खास बात यह है कि कटनी जिले में पहली बार मुस्लिम महिलाओं ने विरोध किया.
जानकारी के अनुसार कटनी शहर के दिलावर चौक स्थित एनआरसी और सीएए के विरोध में चला रहे प्रदर्शन के अंतिम दिन भारी संख्या में मुस्लिम समाज की महिलाएं मौजूद रहीं. वहीं सभी ने देशभक्ति के नारे लगाए और महामहिम के नाम एक ज्ञापन सौंपा और अनुविभागीय अधिकारियों से मांग की के एनआरसी और सीएए को लागू नहीं किया जाए.
एसडीएम बलबीर रमन सिंह ने बताया कि बुधवार को मिसिंग चौक स्थित चल रहे एनआरसी और सीएए के विरोध प्रदर्शन का समापन होने के उपरांत मुस्लिम महिलाओं और शहर के नागरिकों द्वारा एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति के नाम दिया गया है.