कटनी। जिले भर में लगातार कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. हर दिन बढ़ते आंकड़ें सामने आ रहे हैं, जिसके चलते प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. हर दिन बढ़ती संख्या के साथ कोरोना के मरीजों की पुष्टि हो रही है, जहां एक बार फिर से जिले में कोरोना विस्फोट हुआ है. शाह नगर निवासी व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई है, जिसके बाद से हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है.
कोरोना पॉजिटिव मरीज पेशे से बैंक मैनेजर है, लेकिन वह कटनी के पास अपार्टमेंट मित्तल एनक्लेव में पिछले काफी समय से रह रहा है. हालांकि रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से ही पूरे अपार्टमेंट में चिंता और दहशत फैल गई है.
सीएमएचओ डॉक्टर एसके निगम ने बताया कि शाह नगर स्थित एसबीआई बैंक शाखा में मरीज पदस्थ है. परिवार के साथ कटनी में रहकर अप- डाउन करते थे. इस खबर के बाद कोरोना पॉजिटिव मैनेजर को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जबकि उनके पूरे परिवार को 5 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. साथ ही क्षेत्र को कंटेंनमेंट बनाया गया है.
डॉक्टर एसके निगम ने यह भी बताया कि 5 दिनों के बाद सभी मरीजों का कोरोना टेस्ट होगा. उधर बैंक मैनेजर कटनी की मुख्य शाखा में आए थे और नकद जमा कराए थे, लिहाजा यहां के कर्मचारियों का भी कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है. साथ ही बैंक को सेनिटाइज किया गया है. हालांकि नए कोरोना मरीज को मिलाकर जिले में यह 25वां पॉजिटिव मामला निकला है.
प्रदेश भर में कोरोना के हालात जस के तस बने हुए हैं, जहां संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 14 हजार 297 पर पहुंच गया है. वहीं इस बीमारी से अब तक कुल 593 की मौत हो चुकी है. वहीं इसी तरह का हाल कटनी में भी देखने को मिल रहा है, जहां संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 25 हो गया है. वहीं अब तक 3 की मौत हो चुकी है. वहीं 13 मरीज स्वस्थ होकर वापस अपने घर लौट चुके हैं.