कटनी। जिले में दवाओं की कालाबाजारी की शिकायतों के बीच कोतवाली पुलिस ने शनिवार को सूरी गली सिविल लाइन से दवाएं जब्त की हैं. पुलिस ने इस मामले में 42 वर्षीय जितेंद्र गुप्ता को पकड़ा है. जानकारी के मुताबिक, जब्त दवाओं की कीमत करीब 1 लाख 80 हजार है.
चिता से उठकर खड़ा हुआ मुर्दा, शरीर में हलचल होने से मची खलबली
- यह है मामला
इस मामले में कोतवाली थाने में आरोपी के खिलाफ मध्य प्रदेश ड्रग कंट्रोल एक्ट 1949 की धारा 5/13 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. मामले पर कोतवाली टीआई विजय विश्वकर्मा ने बताया कि फारेस्ट के प्रोग्राम के पास दवाओं के कार्टून के साथ एक युवक मिला. कार्टून में अलग-अलग कंपनी की टैबलेट इंजेक्शन बड़ी मात्रा में थे. आरोपी से दवाओं के वैध लाइसेंस दिखाने को कहा गया, लेकिन उसके पास कोई भी दस्तावेज नहीं था. उन्होंने कहा कि जब्त दवाओं को लेकर केस दर्ज कर इसकी जांच की जा रही है.