कटनी। सीएसपी विजय प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि ''पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन को जबलपुर के दो शातिर अपराधी जीत चतुर्वेदी निवासी दमोह नाका जबलपुर और आकाश ग्राउकर गौर थाना बरेला के कटनी के जर्रा टुकुरिया थाना क्षेत्र में फरारी काटने की सूचना मिली थी. इस पर साइबर सेल आरक्षक प्रशांत विश्वकर्मा व सतेन्द्र सिंह को उनकी लोकेशन पता करने के निर्देश दिए गए थे. साइबर सेल को दोनों के रंगनाथनगर थाना क्षेत्र के झर्राटिकुरिया के पास होने की लोकेशन मिली, दोपहर दो बजे के लगभग साइबर सेल के आरक्षकों के साथ रंगनाथ नगर थाना के एएसआई यज्ञनारायण सिंह सहित पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया. फरार आरोपी झर्रा टिकुरिया में सीमा कोरी के मकान में किराए से रह रहे थे. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की तो दोनों आरोपी उनकी पकड़ में आ गया, उसके पास एक पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस मिले हैं''.
Gwalior Crime News: चाचा ने नाबालिग भतीजी को बनाया अपनी हवस का शिकार, गिरफ्तार
सतना में किसान की हत्या मामले में 5 गिरफ्तार: सतना में पुरानी रंजिश के चलते किसान की हत्या के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार, सतना जिले के कोटर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनिया ग्राम में 29 जनवरी को पुरानी रंजिश के चलते खेत में पानी लगा कर लौट रहे किसान नेमका मिश्रा (उम्र 59 वर्ष) और उसके पुत्र हेमंत मिश्रा (उम्र 26 वर्ष) को गांव के ही अनिल परौहा नामक व्यक्ति ने अपने साथी प्रवीण द्विवेदी, संतोष द्विवेदी, सुखेन्द्र साहू, दाधीच द्विवेदी के साथ मिलकर लाठी डंडों से हमला कर दिया. आरोपी पिता-पुत्र को लहूलुहान कर मौके से फरार हो गए थे, घटना के बाद घायलों को उपचार के लिए तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उपचार के दौरान किसान नेमका मिश्रा की मौत हो गई, वहीं पुत्र की हालत गंभीर है और उसका उपचार जारी है. कोटर पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया, जहां से सभी आरोपी जेल भेज दिया गया.
इंदौर में गैंगरेप का आरोपी गिरफ्तार: इंदौर में युवती के साथ गैंगरेप मामले में पुलिस ने गैंगस्टर आकाश बकरी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी से 1 दो पहिया वाहन, एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं, आरोपी बदमाश पर लगभग 30 से भी अधिक मामले दर्ज हैं. दरअसल मामला परदेशीपुरा थाना क्षेत्र का है. जहां एक पीड़ित युवती ने शिकायत दर्ज कराई थी कि बदमाश आकाश बकरी और उसके अन्य साथियों ने युवती को नशीला पदार्थ देकर उसके साथ दुष्कर्म किया था. मामले में पुलिस ने बदमाश आकाश बकरी और उसके साथियों के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था. पूर्व में पुलिस ने आकाश बकरी के साथी को गिरफ्तार किया था, वहीं आकाश बकरी फरार हो गया था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है.