कटनी। जिले में मंगलवार रात चोर कुठला थाना अंतर्गत पन्ना मोड पर स्थित आईडीबीआई बैंक की एटीएम मशीन काटकर अंदर रखे रुपए लेकर फरार हो गए. बैंक में करीब 5 लाख रुपए रखे थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
कुठला थाना पुलिस के मुताबिक बैंक में कोई सिक्योरिटी गार्ड नहीं था. वहीं बदमाशों को पकड़ने के लिए क्षेत्र के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं. पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा के दिशा-निर्देश और नगर पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला के मार्गदर्शन में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश की जा रही है.