कटनी। शहर में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि दिनदहाड़े चाकू से एक कांग्रेस नेता के भतीजे पर हमला कर लहूलुहान कर दिया. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसको जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर जांच प्रारंभ कर दी है.
जानकारी के मुताबिक गांधी गंज निवासी कांग्रेस नेता जालिम यादव का भतीजा राज यादव हमेशा की तरह सुबह फॉरेस्टर के ग्राउंड क्रिकेट खेलने गया हुआ था. क्रिकेट खेलकर जैसे ही घर की ओर जाने को तैयार हुआ, इस दौरान पुरानी रंजिश को लेकर तीन से चार बदमाशों ने चाकू से उस पर ताबड़तोड़ वार कर मौके से फरार हो गए. घटना के बाद युवक को गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया.
कोतवाली थाना पुलिस ने मामला पंजीबद्ध करते हुए अपराधियों की तलाश प्रारंभ कर दी है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता के भतीजे से पांच युवकों की कहासुनी कुछ दिन पहले हुई थी, जिसको लेकर युवकों ने दिनदहाड़े कांग्रेस नेता के भतीजे राज यादव पर चाकू से वार कर दिया और मौके से फरार हो गए. बहरहाल चार आरोपियों के खिलाफ-307 का मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.