कटनी। जिले के आधारकाप इलाके में एक लड़का और एक लड़की की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. लड़के का शव रेलवे लाइन ट्रैक के पास मिला तो लड़की घर पर फाँसी में झूलती पाई गई है. लड़की पन्ना जिले के आमगांव की रहने वाली है. दोनों नाबालिग थे. दोनों ही एक समाज के हैं. मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है.
लड़के का शव रेलवे ट्रैक पर मिला : मर्ग कायम कर कोतवाली पुलिस द्वारा पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है. बताया जाता है कि लड़की देर रात तक अपने गांव में घर पर थी. यहाँ कब और कैसे पहुंची, पुलिस दोनों पक्ष के बयान के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है. वहीं, पुलिस ने यह भी बताया कि प्रथम दृष्ट्या दोनों के बीच प्रेम संबध थे. मृतक के परिजनों ने बताया कि वे सभी शादी समारोह में गए हुए थे और उनका बच्चा घर पर अकेला था. सुबह उन्हें सूचना मिली की उसका शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा है और उसके घर में किसी युवती का शव लटक रहा है.
लड़की फांसी पर झूल रही थी : सूचना पाकर परिजनों के होश उड़ गए.वे लोग तुरंत घर पहुँचे और घर का दरवाजा तोड़कर देखा गया तो शाहनगर तहसील के आमा गांव जिला पन्ना उनके ही गाँव की नाबालिग लड़की फांसी पर लटकी मिली. उनके बच्चे का शव रेलवे ट्रैक के किनारे मिला. मृतका नाबालिग लड़की के परिजनों ने भी मृतक के परिजनों पर आरोप लगाते हुए बताया कि उनकी बच्ची को ज़बरन कटनी ले आए और उसके साथ मारपीट कर शव को फाँसी में लटका दिया गया. लड़के के परिवार वाले लड़की के परिजनों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. मौके पर पहुँची पुलिस ने बताया को दोनों मृतक नाबालिग हैं और एक ही गांव शाहनगर के आमगांव के रहने वाले हैं. (Minor lover couple gave their lives) (lover couple suicide in Katni district)