कटनी। भले ही दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेसी खाता तक नहीं खोल पाई हो, लेकिन अपने धुर विरोधी भाजपा की बुरी तरह हार से कांग्रेसी नेता खासे खुश हैं. गुरुवार को कटनी पहुंचे जिले के प्रभारी और प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने कहा कि दिल्ली की सत्ता से बीजेपी का सूपड़ा साफ हुआ है, जिससे बीजेपी को भारी चिंतन करने की आवश्यकता है. उन्होंने कांग्रेस की हार के सवाल पर कहा कि हर प्रदेश की राजनीतिक परिस्थिति अलग होती है, कांग्रेस का खाता नहीं खुला तो बीजेपी भी सिंगल डिजिटल रह गई है.
निकाल चुनाव को लेकर कांग्रेस तैयार
कटनी में ऑडिटोरियम पार्क और ट्रांसपोर्ट नगर सहित जिला चिकित्सालय में नवनिर्मित अत्याधुनिक हॉस्पिटल का लोकार्पण करने पहुंचे ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने आगामी नगरीय निकाय के चुनाव सहित चुनाव में कांग्रेस की रणनीति को लेकर कई सवालों के जवाब दिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार द्वारा एक साल में किए हुए काम को लेकर पार्टी जनता के पास जाएगी, चुनाव को देखते हुए समीक्षा बैठक भी की जा रही है.
आधुनिक ऑडिटोरियम के का लोकार्पण
गुरुवार को कटनी पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री प्रियव्रत सिंह बस स्टैंड के समीप 4.25 करोड़ की लागत से निर्मित अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त नवीन ऑडिटोरियम का रिमोट की बटन दबाकर लोकार्पण किया. इस मौके पर प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने 104 लाख रुपए की लागत से निर्मित छपरवाह पार्क और 12 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित ट्रांसपोर्ट नगर और आधार सुविधा केंद्र का भी लोकार्पण किया.
मंत्री प्रियव्रत सिंह को विद्यार्थी परिषद के विरोध का सामना भी करना पड़ा. गर्ल्स कॉलेज में प्रभारी मंत्री के कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किए जाने पर कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री के मुर्दाबाद के नारे लगाए. वह कॉलेज प्रचार को हटाने की मांग की. इस दौरान पुलिस ने विरोध कर रहे विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर हल्का बल प्रयोग भी किया. इसी दौरान स्थानीय मुड़वारा भाजपा विधायक संदीप जयसवाल ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला.