ETV Bharat / state

BJP MLA Sanjay Pathak: भाजपा विधायक पर पत्रकार के अपहरण और मारपीट का आरोप

MP के कटनी से चर्चित विधायक संजय पाठक पर स्थानीय पत्रकार और यूट्यूबर रवि कुमार गुप्ता ने शिकायत की है. शिकायत में पूर्व मंत्री संजय पाठक पर कथित तौर पर पत्रकार के अपहरण और उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगा है. हालांकि इस संबंध में संजय पाठक मीडिया के सवालों का जवाब नहीं दे रहे, वहीं पुलिस अधीक्षक सुनील जैन ने IANS न्यूज एजेंसी को बताया कि उन तक रवि गुप्ता की कोई शिकायत नहीं आई है, आवक-जावक में हो सकता है शिकायत दी हो. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया का कहना है, सोशल मीडिया से उन्हें इस बात की जानकारी हुई है कि किसी पत्रकार को जनप्रतिनिधि द्वारा धमकी दी गई है, इस मामले की जांच कराई जाएगी.

madhya pradesh bjp mla Sanjay Pathak
भाजपा विधायक संजय पाठक पर मारपीट का आरोप
author img

By

Published : May 31, 2022, 1:44 PM IST

कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले से भारतीय जनता पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री संजय पाठक पर कथित तौर पर एक पत्रकार के अपहरण और उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगा है. पुलिस इस मामले की जांच करने में जुटी है. कटनी जिले के पत्रकार रवि कुमार गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय को दिए एक शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि पिछले दिनों एक पत्रकार वार्ता में भाजपा विधायक पर अवैध उत्खनन के लगे आरोपों के आधार पर यूट्यूब चैनल पर खबर प्रसारित की गई, जिसके बाद भाजपा विधायक संजय पाठक ने अपने साथियों के साथ उनका पहले अपहरण कराया और एक रेस्टोरेंट में ले जाकर मारपीट की. उन्होंने यह भी आरोप लगाए कि उन्हें धमकी दी गई है कि पत्नी, बेटी और बहनों के साथ दुष्कर्म जैसे कृत्य कराए जाएंगे.

रवि गुप्ता ने अपने शिकायती आवेदन में आरोप लगाया है कि 23 मई की रात को उनके निवास पर कुछ लोग आए और घर के बाहर बुलाकर कार में जबरन बैठाकर एक रेस्टोरेंट में ले जाया गया जहां भाजपा विधायक संजय पाठक अपने कुछ साथियों के साथ वहां मौजूद थे. उनका आरोप है कि विधायक पाठक और उनके साथियों ने काफी देर तक उनके साथ मारपीट की और फांसी के फंदे तक पर लटकाने की कोशिश थी, इन सभी लोगों के पास हथियार थे.

गुप्ता का आरोप है कि उनसे एक कागज पर हस्ताक्षर करा लिए गए और धमकी दी गई है कि इस घटना से किसी को अवगत कराया तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. उनका यह भी आरोप है कि उनसे कहा गया कि अगर उन्होंने पत्रकारिता नहीं छोड़ी तो गंभीर नतीजे भुगतने होंगे. गुप्ता ने IANS से बातचीत में दावा किया कि वे पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देने गए थे, तो पुलिस अधीक्षक ने संजय पाठक का नाम आते ही मिलने से मना कर दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने आवेदन लेकर अपनी मुहर लगाई है. उसके बाद नगर पुलिस अधीक्षक ने उनके बयान दर्ज किए हैं.

वहीं पुलिस अधीक्षक सुनील जैन ने IANS को बताया कि उन तक रवि गुप्ता की कोई शिकायत नहीं आई है, आवक-जावक में हो सकता है शिकायत दी हो. फिलहाल उनकी जानकारी में यह मामला नहीं है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया का कहना है, सोशल मीडिया से उन्हें इस बात की जानकारी हुई है कि किसी पत्रकार को जनप्रतिनिधि द्वारा धमकी दी गई है, इस मामले की जांच कराई जाएगी. केडिया के अनुसार शहर में बड़ी संख्या में फर्जी पत्रकार सक्रिय हैं. उन पर भी पुलिस की नजर है और जांच कराई जा रही है. दोषियों पर कार्रवाई होगी.

पत्रकार रवि गुप्ता द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर भाजपा विधायक संजय पाठक से संपर्क किया गया, मगर उनसे बात नहीं हो पाई. पाठक के कार्यालय से भी लगातार संपर्क किया गया, मगर सफलता नहीं मिली.

Agency: IANS

(Disclaimer- यह न्यूज फीड IANS न्यूज एजेंसी से अपलोड हुई है.)

कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले से भारतीय जनता पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री संजय पाठक पर कथित तौर पर एक पत्रकार के अपहरण और उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगा है. पुलिस इस मामले की जांच करने में जुटी है. कटनी जिले के पत्रकार रवि कुमार गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय को दिए एक शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि पिछले दिनों एक पत्रकार वार्ता में भाजपा विधायक पर अवैध उत्खनन के लगे आरोपों के आधार पर यूट्यूब चैनल पर खबर प्रसारित की गई, जिसके बाद भाजपा विधायक संजय पाठक ने अपने साथियों के साथ उनका पहले अपहरण कराया और एक रेस्टोरेंट में ले जाकर मारपीट की. उन्होंने यह भी आरोप लगाए कि उन्हें धमकी दी गई है कि पत्नी, बेटी और बहनों के साथ दुष्कर्म जैसे कृत्य कराए जाएंगे.

रवि गुप्ता ने अपने शिकायती आवेदन में आरोप लगाया है कि 23 मई की रात को उनके निवास पर कुछ लोग आए और घर के बाहर बुलाकर कार में जबरन बैठाकर एक रेस्टोरेंट में ले जाया गया जहां भाजपा विधायक संजय पाठक अपने कुछ साथियों के साथ वहां मौजूद थे. उनका आरोप है कि विधायक पाठक और उनके साथियों ने काफी देर तक उनके साथ मारपीट की और फांसी के फंदे तक पर लटकाने की कोशिश थी, इन सभी लोगों के पास हथियार थे.

गुप्ता का आरोप है कि उनसे एक कागज पर हस्ताक्षर करा लिए गए और धमकी दी गई है कि इस घटना से किसी को अवगत कराया तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. उनका यह भी आरोप है कि उनसे कहा गया कि अगर उन्होंने पत्रकारिता नहीं छोड़ी तो गंभीर नतीजे भुगतने होंगे. गुप्ता ने IANS से बातचीत में दावा किया कि वे पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देने गए थे, तो पुलिस अधीक्षक ने संजय पाठक का नाम आते ही मिलने से मना कर दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने आवेदन लेकर अपनी मुहर लगाई है. उसके बाद नगर पुलिस अधीक्षक ने उनके बयान दर्ज किए हैं.

वहीं पुलिस अधीक्षक सुनील जैन ने IANS को बताया कि उन तक रवि गुप्ता की कोई शिकायत नहीं आई है, आवक-जावक में हो सकता है शिकायत दी हो. फिलहाल उनकी जानकारी में यह मामला नहीं है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया का कहना है, सोशल मीडिया से उन्हें इस बात की जानकारी हुई है कि किसी पत्रकार को जनप्रतिनिधि द्वारा धमकी दी गई है, इस मामले की जांच कराई जाएगी. केडिया के अनुसार शहर में बड़ी संख्या में फर्जी पत्रकार सक्रिय हैं. उन पर भी पुलिस की नजर है और जांच कराई जा रही है. दोषियों पर कार्रवाई होगी.

पत्रकार रवि गुप्ता द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर भाजपा विधायक संजय पाठक से संपर्क किया गया, मगर उनसे बात नहीं हो पाई. पाठक के कार्यालय से भी लगातार संपर्क किया गया, मगर सफलता नहीं मिली.

Agency: IANS

(Disclaimer- यह न्यूज फीड IANS न्यूज एजेंसी से अपलोड हुई है.)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.