ETV Bharat / state

कटनी में अनुकंपा नियुक्ति पत्र के बदले क्लर्क मांग रहा था एक लाख, लोकायुक्त ने धर दबोचा - अनुकंपा नियुक्ति पत्र के लिए रिश्वत

कटनी में शिक्षा विभाग में तैनात एक लिपिक को लोकायुक्त ने 55 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ धर दबोचा. क्लर्क का नाम अजय खरे है. वह अनुकंपा नियुक्ति के एक मामले में एक लाख की रिश्वत मांग रहा था. (Lokayukt raid at Katni)

Clerk arrest in Katni
कटनी में रिश्वत लेते क्लर्क गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 22, 2022, 8:13 PM IST

कटनी। जबलपुर लोकायुक्त टीम के अधिकारियों ने बताया कि 16 मार्च को राघवेंद्र सिंह निवासी बड़वारा ने शिकायत की थी कि शिक्षा विभाग में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 के अजय खरे द्वारा नियुक्ति पत्र देने के एवज में एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है. रिश्वत की पहली किस्त मंगलवार को 55 हजार रुपये देना तय हुआ. जैसे ही लिपिक अजय खरे ने पहली किस्त ली तो लोकायुक्त ने उसे धर दबोचा.
अनुकंपा नियुक्ति पत्र के लिए मांग रहा था घूस
शिक्षक की दुर्घटना में मौत होने के बाद उनका पुत्र द्वारा लगातार अनुकंपा नियुक्ति के लिए शिक्षा विभाग के कार्यालयों के चक्कर काट रहा था. किसी तरह से पूर्ण काम तो करा लिया लेकिन सहायक ग्रेड 3 के बाबू द्वारा लगातार पैसे की डिमांड की जा रही थी. उससे कहा जा रहा था कि नियुक्ति पत्र चाहिए तो एक लाख रुपये दो. परेशान होकर प्रार्थी ने लोकायुक्त पुलिस को शिकायत की. लोकायुक्त अधिकारी ने बताया कि जांच अभी जारी है. अगर शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी के संबंध में कोई साक्ष्य मिलते हैं तो उन पर भी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. (Lokayukt raid at Katni)

कटनी। जबलपुर लोकायुक्त टीम के अधिकारियों ने बताया कि 16 मार्च को राघवेंद्र सिंह निवासी बड़वारा ने शिकायत की थी कि शिक्षा विभाग में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 के अजय खरे द्वारा नियुक्ति पत्र देने के एवज में एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है. रिश्वत की पहली किस्त मंगलवार को 55 हजार रुपये देना तय हुआ. जैसे ही लिपिक अजय खरे ने पहली किस्त ली तो लोकायुक्त ने उसे धर दबोचा.
अनुकंपा नियुक्ति पत्र के लिए मांग रहा था घूस
शिक्षक की दुर्घटना में मौत होने के बाद उनका पुत्र द्वारा लगातार अनुकंपा नियुक्ति के लिए शिक्षा विभाग के कार्यालयों के चक्कर काट रहा था. किसी तरह से पूर्ण काम तो करा लिया लेकिन सहायक ग्रेड 3 के बाबू द्वारा लगातार पैसे की डिमांड की जा रही थी. उससे कहा जा रहा था कि नियुक्ति पत्र चाहिए तो एक लाख रुपये दो. परेशान होकर प्रार्थी ने लोकायुक्त पुलिस को शिकायत की. लोकायुक्त अधिकारी ने बताया कि जांच अभी जारी है. अगर शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी के संबंध में कोई साक्ष्य मिलते हैं तो उन पर भी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. (Lokayukt raid at Katni)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.