ETV Bharat / state

अपग्रेड होने के 6 साल बाद भी जेल में व्यवस्थाओं का अभाव, 320 की जगह 513 महिला-पुरुष बंद - कटनी में जेल में अपराधियों की संख्या बढ़ रही

320 कैदियों की क्षमता वाले जिला जेल में 513 महिला-पुरुष बंद हैं, जिनकी वजह से आए दिन परेशानियां होती रहती हैं.

Lack of arrangements in jail
जेल में व्यवस्थाओं का अभाव
author img

By

Published : Feb 15, 2020, 1:44 PM IST

Updated : Feb 15, 2020, 2:51 PM IST

कटनी। जिले के झिंझरी में स्थित जेल का उन्नयन 2014 में किया गया था. उन्नयन के 6 साल बाद भी सेंट्रल जेल प्रबंधन ने जिला जेल के लिए कोई पहल नहीं की. आलम यह है कि जेल में क्षमता से अधिक कैदी बंद हैं. जेल में कई महीने से ओवर क्राउड की स्थिति बनी हुई है.

320 की जगह 513 महिला-पुरुष बंद

दरअसल कटनी में सन् 1993 में उप जेल बना था. 2014 में इसका उन्नयन हुआ और उसे जिला जेल बनाया गया. लगातार अपराधियों की संख्या बढ़ रही है. अभी की स्थिति यह है कि जेल में 498 पुरुष और 15 महिला कैदी हैं, जबकि 320 कैदियों की ही क्षमता है. कैदियों को रखने के लिए 10 बैरक बने हुए हैं. एक बैरक में 20 कैदियों को रखा जा रहा है.

कटनी। जिले के झिंझरी में स्थित जेल का उन्नयन 2014 में किया गया था. उन्नयन के 6 साल बाद भी सेंट्रल जेल प्रबंधन ने जिला जेल के लिए कोई पहल नहीं की. आलम यह है कि जेल में क्षमता से अधिक कैदी बंद हैं. जेल में कई महीने से ओवर क्राउड की स्थिति बनी हुई है.

320 की जगह 513 महिला-पुरुष बंद

दरअसल कटनी में सन् 1993 में उप जेल बना था. 2014 में इसका उन्नयन हुआ और उसे जिला जेल बनाया गया. लगातार अपराधियों की संख्या बढ़ रही है. अभी की स्थिति यह है कि जेल में 498 पुरुष और 15 महिला कैदी हैं, जबकि 320 कैदियों की ही क्षमता है. कैदियों को रखने के लिए 10 बैरक बने हुए हैं. एक बैरक में 20 कैदियों को रखा जा रहा है.

Last Updated : Feb 15, 2020, 2:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.