कटनी। देश में लॉकडाउन का तीसरा चरण पूरा होने में महज पांच दिन बचे हैं. इसी बीच मध्य प्रदेश में दूसरे राज्यों से श्रमिकों को लेकर रेल गाड़ियां अलग-अलग जिलों में पहुंच रही हैं. मंगलवार को जालंधर जिले से तकरीबन 11 सौ से अधिक श्रमिकों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन कटनी पहुंची. रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग के बाद ही उन्हें बसों के माध्यम से घर तक भेजा गया.
रेलवे स्टेशन पर व्यवस्थाओं के लिए डीएम शशि भूषण सिंह और एसपी ललित शायकवार अन्य अधिकारियों की टीम के साथ पहले से ही मौजूद थे. कटनी रेलवे जंक्शन पर ही उनको लंच के पैकेट भी दिए गए. डीएम के मुताबिक जालंधर जिले से श्रमिक ट्रेन आई, जिसमें कटनी, सतना, रीवा, उमरिया आदि जिलों के श्रमिक सवार थे.
डीएम शशि भूषण सिंह ने बताया कि, सभी को उनके घरों को भेजने के लिए बसों की व्यवस्था की गई थी. दूसरे राज्यों की सरकारों और मध्य प्रदेश सरकार की मदद से श्रमिकों को वापस घर लाया जा रहा है. कटनी जिले के 11 सौ मजदूर ट्रेन से उतरे थे, जिनमें से कटनी के 500 मजदूर थे. बहरहाल सभी की थर्मल स्कैनिंग करवाने के बाद उन्हें जिले के अलग-अलग हिस्सों में उनके घर भेजा गया. इन्हें क्वारंटाइन किया जाएगा जहां 14 दिन रहने के बाद ही वे घर जा सकेंगे.