कटनी । "पर्यावरण बचाओ देश बचाओ" की अलख जगाने जैन संत शिरोमणी आचार्य श्री विद्यासागर के शिष्यों का साइकिल जत्था आज कटनी पहुंचा. पर्यावरण को बचाने के उद्देश्य से निकाली गई साइकिल यात्रा की शुरुआत 20 दिसंबर 2019 को सदलगा से हुई, जो 2200 किमी की यात्रा पूर्ण कर 8 जनवरी 2020 को सम्मेद शिखर पहुंचेगी.
इस यात्रा में 65 सदस्यों की टीम देश के कई राज्यों का भ्रमण कर लोगों को जागरूक कर रही है. यात्रा के मुख्य संयोजक दीपक श्रीमंत ने बताया कि ये साल आचार्य श्री विद्यासागर के बावनवें वर्ष पूरे होने पर हर दिन मनाया जा रहा है. इसी क्रम में ये साइकिल यात्रा प्रारंभ हुई है, जो कर्नाटक के बेलगाम जिले के सदलगा से शुरु होकर झारखंड के गिरिडीह जिले के सम्मेद शिखर तक जाएगी. इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य है, पर्यावरण सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक करना और इंडिया की जगह भारत बोलने के लिए प्रेरित करना. ये बात साइकिल यात्रा के दौरान लोगों से बोला जा रहा है.