ETV Bharat / state

Katni Accident News: अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला, मौके पर 2 युवकों की मौत, एक गंभीर घायल

author img

By

Published : Feb 12, 2023, 11:07 PM IST

कटनी जिले के बड़वारा थाना इलाके में अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गया.

Katni Accident News
अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला

कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जिले में रविवार और शनिवार की रात को बड़वारा थाना इलाके के भदौरा ग्राम के समीप एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवारों को कुचल दिया. इस टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के दौरान बेकाबू ट्रक भी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. मिली जानकारी के अनुसार बड़वारा थाना क्षेत्र के भदौरा ग्राम के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी.

इस टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और साथी युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बड़वारा भेजा और गंभीर रूप से घायल एक युवक को कटनी जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उसका उपचार जारी है.

Indore Road Accident: इंदौर में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक को डंपर ने मारी टक्कर, 3 की मौत

मृतकों की पहचान: पुलिस ने बताया कि सतपाल राठौर बड़वाई निवासी एवं गजराज मंहगवा ग्राम निवासी मृत अवस्था में सड़क पर पड़े मिले, जबकि एक अन्य जितेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल मिला. जिसे जिला अस्पताल उपचार के लिए रवाना किया गया. साथ में पुलिस ने बताया कि दोनों मृतक युवकों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बड़वारा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां पोस्टमार्टम होने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा. वहीं, पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

तेजरफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी: शहडोल जिले के बुढ़ार हाईवे पर एक बार फिर से दर्दनाक हादसा हो गया है, जिसमें भाई और बहन की मौत हो गई है. ये घटना सोहागपुर थाना क्षेत्र के सरफा पुल के पास की है. बताया जा रहा है कि एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे भाई-बहन घटना के बारे में बताया गया है कि बाइक में सवार होकर पवन अपनी बहन साधना को लेकर बुढार क्षेत्र के करकटी में एक कार्यक्रम में जा रहे थे, तभी तेजरफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई.

तभी किसी कार्यक्रम में सोहगपुर एसडीएम उसी रास्ते से जा रहे थे, तभी उन्होंने इस घटना को देखा और तुरंत अपनी गाड़ी रुकवा कर मामले की जानकारी संबंधित थाने और 108 एंबुलेंस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस में एसडीएम ने दोनों को मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए भिजवाया, जहां पहले तो बहन साधना ने दम तोड़ दिया, कुछ देर बाद भाई पवन कुशवाहा की भी मौत हो गई.

Jabalpur Crime News: ट्रेन में सफर कर रहे युवक को बाबाओं ने खिलाई भभूत, बिगड़ी तबीयत, इलाज के दौरान मौत

फरार ट्रक चालक के खिलाफ किया मामला दर्ज: इस हादसे की जानकारी सोहागपुर थाने की पुलिस को लगी, तो पुलिस शहडोल मेडिकल कॉलेज पहुंच गई, जहां सहायक उपनिरीक्षक राम नारायण पांडे ने बताया है कि साधना कुशवाहा की मौत घटना के कुछ देर बाद मौत हो गई थी और उपचार के दौरान साधना के भाई पवन कुशवाहा ने मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया है. इस मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फरार ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

परिवार में छाया मातम: बरहाल इस दर्दनाक हादसे के बाद अब परिवार में मातम छा गया है, अपने घर के 2 जवान बेटा-बेटी की मौत की खबर सुनकर परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. इस हृदय विदारक घटना को जो भी सुन रहा है, सकते में आ जा रहा है.

कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जिले में रविवार और शनिवार की रात को बड़वारा थाना इलाके के भदौरा ग्राम के समीप एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवारों को कुचल दिया. इस टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के दौरान बेकाबू ट्रक भी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. मिली जानकारी के अनुसार बड़वारा थाना क्षेत्र के भदौरा ग्राम के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी.

इस टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और साथी युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बड़वारा भेजा और गंभीर रूप से घायल एक युवक को कटनी जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उसका उपचार जारी है.

Indore Road Accident: इंदौर में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक को डंपर ने मारी टक्कर, 3 की मौत

मृतकों की पहचान: पुलिस ने बताया कि सतपाल राठौर बड़वाई निवासी एवं गजराज मंहगवा ग्राम निवासी मृत अवस्था में सड़क पर पड़े मिले, जबकि एक अन्य जितेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल मिला. जिसे जिला अस्पताल उपचार के लिए रवाना किया गया. साथ में पुलिस ने बताया कि दोनों मृतक युवकों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बड़वारा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां पोस्टमार्टम होने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा. वहीं, पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

तेजरफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी: शहडोल जिले के बुढ़ार हाईवे पर एक बार फिर से दर्दनाक हादसा हो गया है, जिसमें भाई और बहन की मौत हो गई है. ये घटना सोहागपुर थाना क्षेत्र के सरफा पुल के पास की है. बताया जा रहा है कि एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे भाई-बहन घटना के बारे में बताया गया है कि बाइक में सवार होकर पवन अपनी बहन साधना को लेकर बुढार क्षेत्र के करकटी में एक कार्यक्रम में जा रहे थे, तभी तेजरफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई.

तभी किसी कार्यक्रम में सोहगपुर एसडीएम उसी रास्ते से जा रहे थे, तभी उन्होंने इस घटना को देखा और तुरंत अपनी गाड़ी रुकवा कर मामले की जानकारी संबंधित थाने और 108 एंबुलेंस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस में एसडीएम ने दोनों को मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए भिजवाया, जहां पहले तो बहन साधना ने दम तोड़ दिया, कुछ देर बाद भाई पवन कुशवाहा की भी मौत हो गई.

Jabalpur Crime News: ट्रेन में सफर कर रहे युवक को बाबाओं ने खिलाई भभूत, बिगड़ी तबीयत, इलाज के दौरान मौत

फरार ट्रक चालक के खिलाफ किया मामला दर्ज: इस हादसे की जानकारी सोहागपुर थाने की पुलिस को लगी, तो पुलिस शहडोल मेडिकल कॉलेज पहुंच गई, जहां सहायक उपनिरीक्षक राम नारायण पांडे ने बताया है कि साधना कुशवाहा की मौत घटना के कुछ देर बाद मौत हो गई थी और उपचार के दौरान साधना के भाई पवन कुशवाहा ने मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया है. इस मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फरार ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

परिवार में छाया मातम: बरहाल इस दर्दनाक हादसे के बाद अब परिवार में मातम छा गया है, अपने घर के 2 जवान बेटा-बेटी की मौत की खबर सुनकर परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. इस हृदय विदारक घटना को जो भी सुन रहा है, सकते में आ जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.