ETV Bharat / state

Katni News: लोकायुक्त टीम ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को 30 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा - Madhya Pradesh News

सोमवार को लोकायुक्त की टीम ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी संतोष नंदनवार को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा है. बताया जा रहा है कि रिश्वतखोर ने महिला समूह को राशन दुकान आवंटित करने के नाम पर पैसे मांगे थे.

Katni News
कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को रिश्वत लेते पकड़ा
author img

By

Published : Mar 21, 2023, 9:36 AM IST

लोकायुक्त टीम ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को 30 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

कटनी। जिले में रिश्वतखोरों पर लोकायुक्त टीम की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में सोमवार को लोकायुक्त की टीम ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी संतोष नंदनवार को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा. ये आरोपी कलेक्ट्रेट स्थित खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग में पदस्थ है. बताया जा रहा है कि रिश्वतखोर ने महिला समूह को राशन दुकान आवंटित करने के नाम पर रिश्वत की मांग की थी. मिली जानकारी के अनुसार कुठला थाना क्षेत्र के बड़ागांव निवासी राजकुमार बर्मन ने लोकायुक्त में शिकायत की थी.

राशन दुकान आवंटित करने के नाम पर मांगी रिश्वतः राजकुमार बर्मन ने शिकायत में बताया था कि मेरी पत्नी स्वयं सहायता समूह का संचालन करती है, वहीं राशन की दुकान के लिए खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग में आवेदन दाखिल किया था. इस दुकान को पास कराने के एवज में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी नंदनवार ने 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी, जिसमें 30 हजार रुपये में सौदा तय हुआ था, इसी मामले को लेकर जबलपुर लोकायुक्त की टीम को शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंच कर राजकुमार को पैसा देकर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी संतोष नंदनवार के पास भेजा. जैसे ही राजकुमार ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को रिश्वत के पैसे दिए, वैसे ही लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया. इसके बाद लोकायुक्त की टीम ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पर मामला दर्ज कर लिया है.

Must Read:- रिश्वत से जुड़ी खबरें...

रिश्वतखोर कर्मचारी पर मामला दर्जः इस मामले में निरीक्षक लोकायुक्त स्वप्निल दास ने बताया कि "लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत मिली थी कि कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी राशन दुकान आवंटित कराने के नाम पर पैसों की मांग कर रहा है, इसी शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए रिश्वतखोर को 30 हजार रुपये लेते हुए रंगों हाथों पकड़ लिया. रिश्वतखोर कर्मचारी पर मामला दर्ज कर लिया गया है."

लोकायुक्त टीम ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को 30 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

कटनी। जिले में रिश्वतखोरों पर लोकायुक्त टीम की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में सोमवार को लोकायुक्त की टीम ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी संतोष नंदनवार को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा. ये आरोपी कलेक्ट्रेट स्थित खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग में पदस्थ है. बताया जा रहा है कि रिश्वतखोर ने महिला समूह को राशन दुकान आवंटित करने के नाम पर रिश्वत की मांग की थी. मिली जानकारी के अनुसार कुठला थाना क्षेत्र के बड़ागांव निवासी राजकुमार बर्मन ने लोकायुक्त में शिकायत की थी.

राशन दुकान आवंटित करने के नाम पर मांगी रिश्वतः राजकुमार बर्मन ने शिकायत में बताया था कि मेरी पत्नी स्वयं सहायता समूह का संचालन करती है, वहीं राशन की दुकान के लिए खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग में आवेदन दाखिल किया था. इस दुकान को पास कराने के एवज में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी नंदनवार ने 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी, जिसमें 30 हजार रुपये में सौदा तय हुआ था, इसी मामले को लेकर जबलपुर लोकायुक्त की टीम को शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंच कर राजकुमार को पैसा देकर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी संतोष नंदनवार के पास भेजा. जैसे ही राजकुमार ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को रिश्वत के पैसे दिए, वैसे ही लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया. इसके बाद लोकायुक्त की टीम ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पर मामला दर्ज कर लिया है.

Must Read:- रिश्वत से जुड़ी खबरें...

रिश्वतखोर कर्मचारी पर मामला दर्जः इस मामले में निरीक्षक लोकायुक्त स्वप्निल दास ने बताया कि "लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत मिली थी कि कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी राशन दुकान आवंटित कराने के नाम पर पैसों की मांग कर रहा है, इसी शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए रिश्वतखोर को 30 हजार रुपये लेते हुए रंगों हाथों पकड़ लिया. रिश्वतखोर कर्मचारी पर मामला दर्ज कर लिया गया है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.