कटनी। मध्यप्रदेश कटनी जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ स्कूली छात्राएं रोटी बनाते दिखाई दे रही है. वायरल वीडियो बड़वारा विकासखंड के बालिका छात्रावास का बताया जा रहा है. जहां पढ़ने के लिए पहुंची छात्राओं से हॉस्टल के जिम्मेदारों द्वारा रोटियां बनवाई जा रही है. जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. वीडियो में कुछ छात्राएं स्कूली ड्रेस में रोटियां बनाते दिख रही है इस दौरान एक महिला भी दिखाई दे रही है जो रसोइयों के छुट्टी में जाने की बात कहते नजर आ रही है.
शिवपुरी कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंची हॉस्टल की छात्राएं, दिखाया हॉस्टल में मिलने वाला खाना
वार्डन से मांगा जवाब: मामले पर संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी पृथ्वीपाल सिंह ने जांच की बात कहते हुए बताया की वायरल वीडियो बड़वारा विकासखंड स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास का है जहां 6वीं से 8वीं तक छात्राएं रहकर अपनी पढ़ाई करती हैं. डीईओ के अनुसार कस्तूरबा गांधी छात्रावास डीपीसी के जोडिक्शन में आता है. भुड़सा स्थित बालिका छात्रावास की वार्डन यशोदा हैं. डीईओ ने वार्डन से स्पष्टीकरण लेने की बात कहा है.
रसोइया गायब: डीईओ पृथ्वीपाल सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो के जांच के आदेश दिए गए हैं चूंकि हॉस्टल में खाना बनाने के लिए रसोइयां रहते हैं. बच्चियों से कौन काम करवा रहा था जांच में जो भी दोषी पाया जाता उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जहां स्कूल या छात्रावास में छात्रों से काम करवाने के वीडियो सामने आ चुके हैं फिलहाल इस मामले में जांच की बात कही गई है.