कटनी। सीबीआई ने रेलवे के बॉक्स आरओएच विभाग में पदस्थ सीनियर डीएमई सुरेंद्र कुमार सिंह को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. आरोपी ने रेलवे के ठेकेदार अंकित शर्मा से 30 लाख रुपए के बिल पास कराने की एवज में 70 हजार रुपए मांगे थे. सौदबाजी के बाद 40 हजार देने की बात तय हुई थी. जिसके बाद शर्मा ने जबलपुर पहुंचकर सीबीआई अधीक्षक रिचपाल सिंह से मामले की शिकायत की थी.
अब संपत्ति का पता लगा रही CBI: सीबीआई की टीम सीनियर डीएमई सुरेंद्र कुमार सिंह की संपत्ति का पता लगाने में जुटी हुई है. जानकारी के मुताबिक, आरोपी का वाराणसी में एक हॉस्पिटल बन रहा है. भोपाल में 2 फ्लैट हैं. उसने बड़ी रकम म्यूचुअल फंड और एलआईसी में जमा कर रखी है. इसके अलावा उसकी कितनी संपत्ति कहां है, इसकी जानकारी भी खंगाली जा रही है.
रिश्वत से जुड़ी खबरें... |
पीसी एक्ट की तहत कार्रवाई: सीबीआई के डीएसपी ने बताया कि वाराणसी में सीबीआई की टीम आरोपी की प्रॉपर्टी की जांच कर रही है. आरोपी पर पीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. उधर, रेलवे विभाग ने डीएमई सुरेंद्र कुमार सिंह को सस्पेंड भी कर दिया है. विभाग ने अपने स्तर पर भी आरोपी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.