ETV Bharat / state

कटनी में जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल हुए असम के CM हेमंत विश्ववा शर्मा, राहुल गांधी पर साधा निशाना, कमलनाथ पर भी कसा तंज

Jan Ashirwad Yatra: कटनी जिले में आज बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में असम के सीएम हेमंत विश्ववा शर्मा और केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा.

Jan Ashirwad Yatra
असम मुख्यमंत्री हेमंत विश्ववा शर्मा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 17, 2023, 9:50 PM IST

हेमंत विश्ववा शर्मा का राहुल गांधी पर बयान

कटनी। जिले में बीजेपी की तरफ से निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा में आज असम के सीएम हेमंत विश्ववा शर्मा और केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल पहुंचे. दोनों यात्रा के रथ पर सवार हो कर निकले और जनता का अभिवादन किया. बता दें, यात्रा कटनी और बहोरीबंद विधानसभा में निकाली गई.


राहुल गांधी पर साधा निशाना: इस दौरान असम सीएम हेमंत विश्ववा शर्मा ने राहुल गांधी पर सनातन को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा- "राहुल गांधी बोलते हैं कि अग्निवीर योजना भारत की सेना को कमजोर कर रही है. वह सेना में विद्रोह की भावना पैदा कर रहे है. इस दौरान उन्होंने वन रैंक वन पेंशन का जिक्र भी किया. राहुल जी और चाइना का संबंध आप सब जानते हैं. जो सेना के साथ रिकॉर्ड किया है. आज तक वह रिलीज नहीं की है. यह जो बयान राहुल जी के सामने आए हैं, वो सभी बयान सेना के विरोध में हैं.

ये भी पढ़ें...


इस दौरान उन्होंने जन आशीर्वाद यात्रा का मतलब भी बताया. जिसमें उन्होंने कहा कि राजा महाराज भी जनता के बीच आशीर्वाद लेने जाया करते थे. हमारा यह अधिकार है. हमने आम जनता के लिए काम किया है. हम जनता के बीच आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं. राम ने रावण को पराजित किया. पराजित करने के बाद राम ने आयोध्या की जनता का आशीर्वाद लिया.

इस दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी एक हिंदू सम्राट बन सकते हैं. बस वे अनाउंस कर दें, कि तमिलनाडु में डीएमके और स्टालिन का साथ छोड़ देंगे. वे कहें कि उनसे हमारा कोई संबंध नहीं है. उदय निधि चुनाव नहीं लड़ेगा.

उन्होंने साथ ही पीसीसी चीफ कमलनाथ को लेकर भी बयान दिया. इसमें उन्होंने कहा कि वो भी बीजेपी में आ जाएं.

हेमंत विश्ववा शर्मा का राहुल गांधी पर बयान

कटनी। जिले में बीजेपी की तरफ से निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा में आज असम के सीएम हेमंत विश्ववा शर्मा और केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल पहुंचे. दोनों यात्रा के रथ पर सवार हो कर निकले और जनता का अभिवादन किया. बता दें, यात्रा कटनी और बहोरीबंद विधानसभा में निकाली गई.


राहुल गांधी पर साधा निशाना: इस दौरान असम सीएम हेमंत विश्ववा शर्मा ने राहुल गांधी पर सनातन को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा- "राहुल गांधी बोलते हैं कि अग्निवीर योजना भारत की सेना को कमजोर कर रही है. वह सेना में विद्रोह की भावना पैदा कर रहे है. इस दौरान उन्होंने वन रैंक वन पेंशन का जिक्र भी किया. राहुल जी और चाइना का संबंध आप सब जानते हैं. जो सेना के साथ रिकॉर्ड किया है. आज तक वह रिलीज नहीं की है. यह जो बयान राहुल जी के सामने आए हैं, वो सभी बयान सेना के विरोध में हैं.

ये भी पढ़ें...


इस दौरान उन्होंने जन आशीर्वाद यात्रा का मतलब भी बताया. जिसमें उन्होंने कहा कि राजा महाराज भी जनता के बीच आशीर्वाद लेने जाया करते थे. हमारा यह अधिकार है. हमने आम जनता के लिए काम किया है. हम जनता के बीच आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं. राम ने रावण को पराजित किया. पराजित करने के बाद राम ने आयोध्या की जनता का आशीर्वाद लिया.

इस दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी एक हिंदू सम्राट बन सकते हैं. बस वे अनाउंस कर दें, कि तमिलनाडु में डीएमके और स्टालिन का साथ छोड़ देंगे. वे कहें कि उनसे हमारा कोई संबंध नहीं है. उदय निधि चुनाव नहीं लड़ेगा.

उन्होंने साथ ही पीसीसी चीफ कमलनाथ को लेकर भी बयान दिया. इसमें उन्होंने कहा कि वो भी बीजेपी में आ जाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.