कटनी। 11वीं नेशनल पैरा जूडो चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर आशीष ने न केवल अपना सपना पूरा किया है बल्कि कटनी और मध्यप्रदेश को गौरव भी दिलाया है. लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में चल रही इस चैंपियनशिप में कटनी के आशीष केवट ने अपने कौशल की बदौलत कांस्य पदक जीता. इस जीत पर उसके परिजन और रिश्तेदार तो खुश हैं ही, आशीष को प्रदेशभर से बधाइयां मिल रही हैं. इस उपलब्धि पर कलेक्टर अवि प्रसाद ने भी आशीष को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की है. कलेक्टर ने ऐसे सभी खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा निखारने के लिए प्रशासन से हरसंभव सहायता दिलाने का आश्वासन भी दिया.
कटनी के 4 छात्रों ने लिया चैंपियनशिप में भागः 11वीं नेशनल पैरा जूडो चैंपियनशिप में जिले के सक्षम छात्रावास में अध्ययनरत 4 छात्र राहुल भूमिया, अमित यादव, आशीष केवट और संदीप केवट ने प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया था. चारों ही खिलाड़ी ग्रामीण क्षेत्र के निवासी हैं. इनमें से 7वीं कक्षा के छात्र आशीष केवट ने पैरा नेशनल चैंपियनशिप में अंडर 36 किलोग्राम भार वर्ग में राजस्थान के रुद्र कुमार को हराकर कांस्य पदक हासिल किया. आशीष के साथ जिले से शामिल अन्य खिलाड़ियों का भी प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा.
जूड़ो खिलाड़ियों से कलेक्टर ने की मुलाकातः चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के बाद कटनी लौटे चारों जूड़ो खिलाड़ियों से सोमवार को कलेक्टर अवि प्रसाद से मुलाकात की. कलेक्टर प्रसाद ने चारों खिलाड़ियों को टीएल बैठक के दौरान मंचासीन कराकर उनका अभिनंदन किया. उन्होंने जिले का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी.