कटनी। कृषि कानून को लेकर किसानों के देशभर में चल रहे आंदोलन को जिले से भी समर्थन मिलना शुरू हो गया है. कृषि कानूनों के विरोध में विभिन्न किसान संगठनों और राजनीतिक दलों द्वारा धरना प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपे जा रहे हैं.
उसी के चलते भारतीय किसान एकता मंच के बैनर तले कटनी जिले के किसानों ने एक दिवसीय धरना देकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. भारतीय किसान एकता मंच के नेता मनु नारला ने कहा अगर केंद्र सरकार ने तीनों किसान कानूनों को वापस नहीं लिया तो वे आने वाले दिनों में 'दिल्ली चलो आंदोलन' में कटनी जिले के किसान भी कूच करेंगे.
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लगाए गए तीनों कानून किसानों के हित में नहीं है और सरकार बड़े उद्योगपतियों और व्यापारियों को लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है. किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की और इन कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा.