कटनी। जिला अस्पताल लंबे समय से डॉक्टरों और स्टाफ की कमी से जूझ रहा था. जिसको लेकर मध्यप्रदेश शासन और स्वास्थ्य विभाग ने भर्ती प्रक्रिया भी जारी कर दी थी. उसी प्रक्रिया के तहत जिला अस्पताल के सीएमएचओ कार्यालय में भर्ती प्रक्रिया पूरी की गई. लेकिन लाख कोशिशों के बाद स्टाफ की कमी पूरी तरह से खत्म नहीं की जा सकी है. जहां अस्पताल को 20 डॉक्टरों की जरूरत थी वहां महज 12 डॉक्टर ही मिले हैं.
ठीक उसी तरह से नर्सिग और फॉर्मासिस्ट के पदों पर भी जितने लोगों की जरूरत थी उससे कम लोग इंटरव्यू देने पहुंचे. इस तरह फॉर्मासिस्ट के 6 और एएनएम के पद पर 8 पदों की भर्ती की गई. जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस के निगम ने जानकारी देते हुए कहा कि अभी और पदों पर भर्ती की जरूरत है.
उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचने के उपाय पर बोलते हुए कहा कि सिर्फ एक ही उपाय है कि आप सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें. इसके अलावा अभी तक कोरोना से बचने के लिए किसी तरह का कोई वैक्सीन या मेडिसिन नहीं बनाई जा सकी है.