कटनी। जिले में प्राइमरी स्कूल की छात्रा के साथ उसके ही स्कूल के एक शिक्षक ने अश्लील हरकत करते हुए शिक्षक और छात्र के बीच के पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर दिया. दरअसल कटनी जिले में ये 5 महीने में चौथी केस है, जहां शिक्षक द्वारा छात्रा से छेड़छाड़ की गई हो. फिलहाल आरोपी शिक्षक के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया गया है और पुलिस अपनी जांच में जुटी हुई है.
शिक्षा के मंदिर में छेड़छाड़ के 5 महीने में 4 केस:
- पहली घटना 13 मई को बरही तहसील के महाविद्यालय में घटित हुई थी, जहां प्रिंसिपल ने चेंजिंग रूम में सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे और छात्राओं से छेड़छाड़ की थी.
- दूसरी घटना 26 अगस्त को बड़वारा तहसील के माध्यमिक विद्यालय में घटित हुई थी, जहां गणवेश वितरण के दौरान शिक्षक ने छात्रा के साथ अश्लील हरकत की थी.
- तीसरी घटना 30 सितंबर कंहवारा गांव की है, जहां हायर सेकेंड्री स्कूल की छात्रा अपने स्कूल के प्राचार्य के खिलाफ शिकायत करने के लिए खुद ही विजयराघवगढ़ थाने पहुंच गई थी.
- और फिलहाल ये मामला बहोरीबंद विकासखंड के नीमखेड़ा प्राथमिक शाला से सामने आया है, जहां जहा प्राथमिक शाला में पढ़ाने वाले टीचर अखिल मिश्र पर छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं.
सभी बच्चों से बंद कराई आंखें फिर टीचर ने की आश्लील हरकत: दरअसल कक्षा पांचवी की एक दलित छात्रा को स्कूल के क्लास के अंदर ही गलत तरीके से टच किया, इसके बाद पीड़ित छात्रा ने बताया कि "मैं क्लास में बैठी थी, तभी मेरी एक सहेली आई और बोली कि दूसरी क्लास में अखिल सर तुम्हें बुला रहे हैं. फिर हम सर के पास चले गए, उस क्लास में बहुत सारे बच्चे बैठे थे. इसके बाद जैसे ही हम सर के पास पहुंचे तो सर ने सब बच्चों से कहा कि आंखें बंद करलो, जो भी आंखे खोलेगा उसकी पिटाई होगी. डर से सभी ने आंखे बंद कर ली, फिर सर ने हमारी ड्रेस के बटन खोले और हमारे सीने पर हाथ फेरा."
यहां पढ़ें:
|
शिक्षक के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज: छेड़खानी के बाद घबराई छात्रा ने घर पहुंचकर तुरंत अपनी आपबीती परिजनों को सुनाई, इसके बाद बच्ची के परिवार वालों ने सरपंच सहित अन्य लोगों को घटना के बारे में बताया. बाद में सब लोगों ने थाने पहुंचकर आरोपी शिक्षक के खिलाफ आवेदन दिया और रिपोर्ट दर्ज कराई. फिलहाल मामले पर डीपीसी केके डहरिया ने बताया कि "घटना के संबध में जानकारी लगते ही ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के नेत्तव में एक टीम का गठन किया गया है, जो पूरे मामले की जांच करके रिपोर्ट सौंपेगी. वहीं आरोपी टीचर के ऊपर पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है."