कटनी। जिले के कुठला में शुक्रवार शाम युवक को गोली मारकर लूट को अंजाम देने की वारदात फर्जी निकली है. शनिवार के दिन पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने इस मामले का पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस का कहना है कि, जिस युवक को गोली लगी थी. उसे किसी अपराधी ने नहीं बल्कि उसके चाचा ने ही गोली मारी थी.
ये है मामला: घटना कैलवारा गांव बाइक सवार ट्रांसपोर्ट व्यवसायी पर अज्ञात लुटेरों द्वारा गोली मारने की सूचना पुलिस को दी गई थी. घायल को कटनी के निजी अस्पताल में रिश्ते के चाचा ने भर्ती कराया था. यहां डॉक्टरों द्वारा उसका ऑपरेशन किया गया. सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस को घायल सूरज पांडेय ने बताया कि वह अपने रिश्ते के चाचा गौरव पांडेय के साथ बाइक से कटनी आ रहा था. तभी रास्ते में कैलवारा कला के पास 2 नकाबपोश युवकों द्वारा 2 लाख की लूट करने का प्रयास किया गया. पैसे नहीं देने पर देसी पिस्टल से पेट में गोली मारकर भाग गए थे.
घटना को छिपाने का किया प्रयास: घटना का खुलासा करते हुए एसपी अभिजीत कुमार रंजन ने बताया कि सतना जिले के झुकेही स्थित भैरवनाथ ट्रांसपोर्ट है. यहां घायल सूरज पांडेय का साथी और रिश्ते का चाचा गौरव पांडेय ने देसी पिस्टल लहराते हुए गोली चला दी थी. बाद में घटना को छिपाने के लिए सीसीटीवी कैमरे के DVR को निकालकर छिपा दिया था. इसके बाद गौरव ने घायल को कटनी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. यहां से पुलिस को सूचना दी और गुमराह करने का प्रयास किया था. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की डायरी झुकेही पुलिस को भेजी है. साथ ही इस मामले का पर्दाफाश करने के लिए कुठला थाना टीआई अरविंद जैन और उनकी टीम को पुरष्कृत करने की घोषणा की है.