कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले के कुठला थाना से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां पर पुलिस ने 4 किन्नरों को गिरफ्तार किया है. ये किन्नर कई दिनों से कुठला थाना क्षेत्र के चाका बाईपास नेशनल हाइवे से गुजरने वाले वाहन चालकों से जबरन अवैध वसूली कर रहे थे, जिसकी शिकायत कुठला थाने में की गई थी. इस घटना को कटनी पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान में लेते हुए कुठला थाना पुलिस बल को निर्देश दिया, जिस के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हाइवे पहुंची और मौके से 4 किन्नरों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की.
पुलिस ने 4 किन्नरों को किया गिरफ्तार: हाईवे पर वाहन चालकों से वसूली के आरोप में पुलिस ने 4 किन्नरों को गिरफ्तार किया है. कुठला थाना प्रभारी अरविंद जैन ने बताया कि, राहगीरों से शिकायत मिल रही थी कि कुछ दिनों से कटनी से सतना नेशनल हाईवे 7 पर चाका बाईपास के पास कुछ किन्नरों के द्वारा आने-जाने वाले वाहन के चालकों को परेशान कर रुपए वसूली किए जा रहे थे. इससे परेशान वाहन चालकों ने थाने पर शिकायत किन्नरों के खिलाफ दर्ज करवाई. जिसके बाद पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया. पुलिस टीम ने नेशनल हाईवे पर किन्नरों को आने-जाने वाले वाहनों के चालकों से विवाद करते हुए पकड़ा.
Chhindwara Kinnar Fight Video: परासिया रोड पर हुआ बवाल, असली किन्नरों ने की नकली किन्नर की पिटाई
किन्नरों से पूछताछ जारी: पुलिस ने बताया कि, वाहन चालकों ने शिकायत में बताया था कि, कई किन्नर वाहनों को सड़क पर रोक कर चालकों से रुपयों की मांग करते हैं. वहीं पैसा नहीं देने पर वे तरह-तरह के अपशब्द कहकर गंदी हरकत करने लगते हैं. परिवार के साथ आते जाते लोगों को बहुत ही असहज स्थिति का सामना करना पड़ता है. इसी वजह से इसकी शिकायत पुलिस को की थी. शिकायत के बाद महिला पुलिस स्टाफ और पुलिस बल के साथ चौका बाईपास के पास चारों किन्नरों को पकड़कर पूछताछ शुरू कर दी है.