कटनी। जिले के ढिमरखेड़ा ब्लॉक में कुछ दिनों से मिजल्स वायरल फैला है. इसकी जद में बच्चे और बुजुर्ग दोनों हैं. इस वायरस से तेज बुखार और लाल चकत्ते हो जाते हैं. खुजली जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. क्षेत्र में फैले वायरस से डेढ़ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि परिजनों को इतना भी मौका नहीं मिला की मासूम को हॉस्पिटल में भर्ती करा सकें.
स्वास्थ्य विभाग अलर्ट: खाम्हा, दशरमन और उरवाड़ी गांव में मिजल्स वायरल कुछ सिमटर्म्स देखे गए हैं. इसको लेकर जिला कलेक्टर स्वास्थ्य अमले को लेकर आधी रात ही ढिमरखेडा ब्लॉक पहुंचे. ग्रामीणों से बात की. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बीमार लोगों के सैंपल लिए हैं.
इस खबर से मिलती-जुलती इन खबरों को जरूर पढ़ें.. |
वायरस से बच्चे प्रभावित: कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद ने बताया की स्वास्थ्य विभाग की टीम रात से तीन गावों में है. अभी ये कहना मुश्किल है कि मिजल्स वायरस है या चिकन पॉक्स, लेकिन लक्षण और संभावना यही है. इसकी चपेट में गांव के 70 से अधिक लोग आए हैं. इस वायरस से ज्यादातार बच्चे प्रभावित हैं. सभी के ब्लड सैंपल आईसीएमआर को भेजे जा रहे हैं. दो हफ्ते बाद ब्लड की रिपोर्ट आएगी तभी रोग की पुष्टि हो पाएगी.