कटनी। कोरोना वायरस को लेकर लागू लॉकडाउन के दौरान जब लोग घरों के अंदर कैद हैं तो वन्य प्राणी शहरों की ओर रुख कर रहे हैं. शहर में माधव नगर थाना क्षेत्र के संजय नगर इलाके में एक बड़ा कबरबिज्जू देखे जाने से लोगों में हड़कंप मच गया.
घरों में घुस रहे कबरबिज्जू से लोगों में दहशत का माहौल रहा. आनन-फानन में पुलिस और वन विभाग को इसकी सूचना दी गई. इंसानों को देख कबरबिज्जू पहले तो एक पेड़ पर चढ़ गया और फिर एक मकान के छज्जे में जा छुपा. वन विभाग का अमला तो मौके पर नहीं पहुंचा. लेकिन पुलिस ने स्थानीय लोंगो की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद कबरबिज्जू को रेस्क्यू कर पकड़ा. पुलिस के एक जांबाज सिपाही विजेंद्र तिवारी ने कबरबिज्जू को पकड़ा और उसे जंगल मे ले जाकर छोड़ दिया.