ETV Bharat / state

रिहायशी इलाके में घुसा कबरबिज्जू, पुलिस ने पकड़कर जंगल में छोड़ा - वन विभाग

कटनी के संजय नगर में अचानक एक बड़ा कबरबिज्जू आ जाने से इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर माधव नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर कबरबिज्जू को पकड़ा और उसे जंगल मे छोड़ दिया.

Kabarbijju enters residential area
रिहायशी इलाके में घुसा कबरबिज्जू
author img

By

Published : Apr 23, 2020, 3:52 PM IST

कटनी। कोरोना वायरस को लेकर लागू लॉकडाउन के दौरान जब लोग घरों के अंदर कैद हैं तो वन्य प्राणी शहरों की ओर रुख कर रहे हैं. शहर में माधव नगर थाना क्षेत्र के संजय नगर इलाके में एक बड़ा कबरबिज्जू देखे जाने से लोगों में हड़कंप मच गया.

रिहायशी इलाके में घुसा कबरबिज्जू

घरों में घुस रहे कबरबिज्जू से लोगों में दहशत का माहौल रहा. आनन-फानन में पुलिस और वन विभाग को इसकी सूचना दी गई. इंसानों को देख कबरबिज्जू पहले तो एक पेड़ पर चढ़ गया और फिर एक मकान के छज्जे में जा छुपा. वन विभाग का अमला तो मौके पर नहीं पहुंचा. लेकिन पुलिस ने स्थानीय लोंगो की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद कबरबिज्जू को रेस्क्यू कर पकड़ा. पुलिस के एक जांबाज सिपाही विजेंद्र तिवारी ने कबरबिज्जू को पकड़ा और उसे जंगल मे ले जाकर छोड़ दिया.

कटनी। कोरोना वायरस को लेकर लागू लॉकडाउन के दौरान जब लोग घरों के अंदर कैद हैं तो वन्य प्राणी शहरों की ओर रुख कर रहे हैं. शहर में माधव नगर थाना क्षेत्र के संजय नगर इलाके में एक बड़ा कबरबिज्जू देखे जाने से लोगों में हड़कंप मच गया.

रिहायशी इलाके में घुसा कबरबिज्जू

घरों में घुस रहे कबरबिज्जू से लोगों में दहशत का माहौल रहा. आनन-फानन में पुलिस और वन विभाग को इसकी सूचना दी गई. इंसानों को देख कबरबिज्जू पहले तो एक पेड़ पर चढ़ गया और फिर एक मकान के छज्जे में जा छुपा. वन विभाग का अमला तो मौके पर नहीं पहुंचा. लेकिन पुलिस ने स्थानीय लोंगो की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद कबरबिज्जू को रेस्क्यू कर पकड़ा. पुलिस के एक जांबाज सिपाही विजेंद्र तिवारी ने कबरबिज्जू को पकड़ा और उसे जंगल मे ले जाकर छोड़ दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.