कटनी। जिले में अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ट्रेड यूनियन के पदाधिकारियों ने नगर निगम के आयुक्त के नाम सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि उनकी मांगे तीन दिन के अदंर नहीं मानी गई, तो वे आंदोलन के बाध्य हो जाएंगे.
ज्ञापन में कहा गया है कि यूनयिन ने पत्र के द्वारा समय अवधि में दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को फिक्स, विनियमित किए जाने के लिए स्मरण पत्र दिया गया था, लेकिन संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया. ऐसे में अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुईं, तो सभी कर्मचारी काम बंद कर हड़ताल करेंगे.