कटनी। जिले के एनकेजे थाना अंतर्गत सुर्खी जलाशय के पास एक ऑटो के अनियंत्रित होकर पलटने से एक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं. सूचना मिलने पर पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, साथ ही मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ओवरलोड ऑटो कटनी के कछगवा से बड़वारा थाने के गुड़ादेवरी जा रहा था. ऑटो में सवार पटेल परिवार के सदस्य अपने रिश्तेदार के घर आए थे और एक ही ऑटो से गुड़ादेवरी जा रहे थे. ऑटो में तकरीबन सात से आठ लोग सवार थे, जो कि ऑटो की सामान्य छमता से कहीं ज्यादा है. जिसके चलते तेज गति से चल रहा ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना में सिपाही लाल पटेल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और बाकी अन्य लोग घायल हैं जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है.
जिले के सुर्खी टैंक पर आए दिन हादसे होते रहते हैं, अगर पिछले कुछ महीनों का रिकॉर्ड देखा जाए तो यहां पर 50 से ज्यादा एक्सीडेंट हुए हैं. इतने एक्सीडेंट होने के बावजूद पुलिस की डयूटी उस पॉइंट पर कभी नही लगायी गयी है. सुर्खी टैंक के पास का जो अंधा मोड है, वहां पर पुलिस की मौजूदगी होना बहुत जरूरी है. अगर अभी भी पुलिस ने गंभीरता से सुर्खी टैंक रोड पर किसी की ड्यूटी नहीं लगाई तो आने वाले समय में और भी बड़े हादसे हो सकते हैं.