कटनी। एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. माधवनगर थाना क्षेत्र के डन कॉलोनी में करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर लिया गया था और दीवार भी खड़ी कर दी गई थी. इस मामले को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था, जिसका असर हुआ है. अब जिला प्रशासन ने जांच के बाद दो आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है.
तहसीलदार मुनव्वर खान ने अपनी टीम के साथ मामले की जांच की, फिर केस दर्ज किया गया. गौरतलब है कि डन कॉलोनी में एक सरकारी भूखंड है, जिस पर आरोपी सत्यम लोचलानी और अशोक पुरुस्वानी ने कब्जा कर लिया था और जब तहसीलदार अपनी टीम के साथ कार्रवाई के लिए पहुंचे, तो उनके साथ अभद्रता की थी. दोनों आरोपियों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.