ETV Bharat / state

अस्पताल परिसर कंटेनमेंट एरिया घोषित, पुलिस ने आवाजाही की बंद - कोतवाली प्रभारी विजय कुमार विश्वकर्मा

जिला अस्पताल में कोरोना मरीजों की बढ़ती तादाद को देखते हुए जिला प्रशासन ने हॉस्पिटल को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया है. पुलिस ने अस्पताल परिसर में बेरिकेड्स लगाकर आवाजाही को बंद कर दिया है.

Containment Area
कंटेनमेंट एरिया
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 9:01 PM IST

Updated : Jun 5, 2020, 12:47 PM IST

कटनी । जिला अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में कोरोना मरीजों की बढ़ती तादाद को देखते हुए जिला प्रशासन ने गुरुवार को हॉस्पिटल क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया है. गुरूवार को पुलिस बल अस्पताल क्षेत्र पहुंचा और पूरे एरिया में बेरिकेड्स लगा दिए. प्रशासन की इस कार्रवाई से स्थानीय दुकानदार भी गुस्से में नजर आए, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से उन्होंने दुकानें बंद कर दीं.

कंटेनमेंट एरिया

प्रशासन ने एरिया में सिर्फ मेडिकल स्टोर खोलने की छूट दी है. शेष सभी दुकाने बंद करवा दी गई हैं. कोतवाली प्रभारी विजय कुमार विश्वकर्मा का कहना है कि यह इलाका तब तक कंटेनमेंट जोन में रहेगा, जब तक अगला निर्देश नहीं आ जाता है. पूरे क्षेत्र में किसी भी तरह की आवाजाही बैन रहेगी, सिर्फ जरूरी सेवाएं ही जारी रहेंगी.

बता दें कि पुलिस के जाते ही कुछ देर बाद ही बेरिकेड्स हटा दी गई और अस्पताल परिसर में पहले जैसा माहौल हो गया. पुलिस की इस कार्रवाई को लोग सिर्फ औपचारिकता बता रहे हैं. कटनी जिले में पिछले एक सप्ताह में कोरोना के 3 मरीज सामने आए हैं. इन सभी मरीजों को जिला हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

कटनी । जिला अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में कोरोना मरीजों की बढ़ती तादाद को देखते हुए जिला प्रशासन ने गुरुवार को हॉस्पिटल क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया है. गुरूवार को पुलिस बल अस्पताल क्षेत्र पहुंचा और पूरे एरिया में बेरिकेड्स लगा दिए. प्रशासन की इस कार्रवाई से स्थानीय दुकानदार भी गुस्से में नजर आए, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से उन्होंने दुकानें बंद कर दीं.

कंटेनमेंट एरिया

प्रशासन ने एरिया में सिर्फ मेडिकल स्टोर खोलने की छूट दी है. शेष सभी दुकाने बंद करवा दी गई हैं. कोतवाली प्रभारी विजय कुमार विश्वकर्मा का कहना है कि यह इलाका तब तक कंटेनमेंट जोन में रहेगा, जब तक अगला निर्देश नहीं आ जाता है. पूरे क्षेत्र में किसी भी तरह की आवाजाही बैन रहेगी, सिर्फ जरूरी सेवाएं ही जारी रहेंगी.

बता दें कि पुलिस के जाते ही कुछ देर बाद ही बेरिकेड्स हटा दी गई और अस्पताल परिसर में पहले जैसा माहौल हो गया. पुलिस की इस कार्रवाई को लोग सिर्फ औपचारिकता बता रहे हैं. कटनी जिले में पिछले एक सप्ताह में कोरोना के 3 मरीज सामने आए हैं. इन सभी मरीजों को जिला हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

Last Updated : Jun 5, 2020, 12:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.