कटनी। कोतवाली थाना क्षेत्र के खैरहनी रेलवे ओवरब्रिज के ऊपर एक तेज रफ्तार कार ने दो वाहन चालकों को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार पति- पत्नी और बेटी घायल हो गए हैं. वहीं एक अन्य एक्टिवा सवार को भी गंभीर चोटें आई हैं. घटना के बाद कार चालक मौके से कार छोड़कर फरार हो गया.
राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को जब्त कर लिया, साथ ही सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने बताया कि जागृति कॉलोनी निवासी राम चरण रजक उनकी पत्नी और 6 साल की बच्ची के साथ बाजार जा रहे थे. इसी दौरान घंटाघर चौराहा की तरफ से एक कार रांग साइड से तेजी से आई और मोटर साइकिल सवार दंपति और बच्ची को टक्कर मार दी.
इस घटना में दंपति और उनकी बेटी को गंभीर चोटें आई हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है. तो वही एक्टिवा सवार की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.