कटनी। मध्यप्रदेश सरकार जल्द ही जिला अस्पताल में स्टाफ की भर्ती करेगी, इसके संकेत स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने दिए हैं. मंत्री ने कहा कि बहुत जल्द ही सभी अस्पतालों में स्टाफ बढ़ा दिए जाएंगे. ताकि लोगों को बेहतर सेवाएं मिल सकें.
जिला अस्पताल में जल्द लगेगी सीटी स्कैन मशीन
कटनी जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन नहीं है, जिससे मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं सीटी स्कैन के लिए मरीजों को निजी अस्पतालों का रूख करना पड़ता है. साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने कटनी जिला अस्पताल में डायलिसिस मशीन को लेकर कहा कि बहुत जल्द डायलिसिस मशीन भी अस्पताल में आ जाएगी. मंत्री ने प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं में कर्मचारियों की कमी को स्वीकार करते हुए नई नीतियों के तहत जल्द स्टाफ की भर्ती करने की बात कही.
प्रभुराम चौधरी से मिलने पहुंचे संविदा स्वास्थ्य कर्मी,मंत्री ने दिया ये भरोसा
बता दें कि कटनी जिला अस्पताल पर 5 जिले के मरीज का बोझ है, बावजूद जिला अस्पताल में कई ऐसी कमियां हैं जिसे जल्द से जल्द पूरा किया जाना चाहिए. अब देखना होगा कि सरकार स्वास्थ्य कर्मचारियों की भर्ती कब करता है और कटनी को कब मशीनों की सौगातें मिलती हैं.