कटनी। जिले में बक्शी सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड के गार्डों ने एसएसपी को ज्ञापन सौंपा है. गार्डों ने कंपनी पर पिछले 5 महीनों से वेतन नहीं देने का आरोप लगाया है. गार्डों ने गुहार लगाते हुए कंपनी पर कार्रवाई करने की मांग की है. न्याय नहीं मिलने पर उन्होंने परिवार समेत आत्मदाह की चेतावनी दी है.
गार्डों के मुताबिक वो बक्सी सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड मुंबई और सुपरवाइजर सुशील शुक्ला से उन्होंने अपनी सैलरी की मांग की तो उन्होंने उनकी सैलरी देने की बजाय धमकी दी. गार्ड़ों का आरोप है कि उनसे 16-16 घंटे की ड्यूटी कराई जाती है.
गार्डों का आरोप है कि उन्हें 7 हजार रुपये सैलरी देने की बात कही गई थी, लेकिन 6 हजार ही दिया जाता है. मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा का कहना है कि हमें शिकायत मिली है, गार्डों का बयान दर्ज करने के बाद टीआई के पास जांच को भेजा गया है, जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.