कटनी। प्रदेश भर में नवरात्रि पर्व की धूम है. हर जगह भक्तों में हर्षोउल्लास देखने को मिल रहा है. शहर में गुजरात के लोकप्रिय प्रसिद्ध नृत्य गरबा रास में प्रतिभागी जोर-शोर से हिस्सा ले रहे हैं. कहीं तालियों की गूंज सुनाई दे रही है. तो कहीं डांडिया की खनक से माहौल गुंजायमान हो रहे हैं.
प्रतिभागी तीन ताली और गुजरात की बहुत ही लोकप्रिय लोक नृत्य पंखनिया को अलग-अलग समूहों में प्रस्तुत कर रहे हैं. जहां शहर के गरबा आयोजनों की रौनक देखते बनी है. कई समाज के गरबा आयोजन ने गरबे का शानदार आगाज किया.
हरे-पीले रंगों में सजे धजे प्रधानों को पहनकर छोटे-छोटे बच्चों ने इस गरबा के रंगारंग कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. जिसे देखने शहर सहित ग्रामीण अंचलों से लोग भारी तादाद में पहुंचे जिन्होंने बच्चों के डांडिया को देख जमकर सराहना भी की.