कटनी। कुठला थाना क्षेत्र से लगभग चार माह पहले लापता हुआ धान से भरा ट्रक आखिरकार पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस ने ट्रक के साथ एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक ट्रक ड्राइवर ने बताया, वह ट्रक को गुप्ता वेयर हाउस के सामने खड़ा करके किसी काम से चला था. जब उसने वापस जाकर देखा तो ट्रक गायब था. ट्रक चोरी की घटना की जानकारी ट्रक चालक ने ट्रक मालिक शैलेश तिवारी को दी. शैलेश तिवारी ने उसी दिन थाने पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
ट्रक चोरी का खुलासा
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपने साथी के साथ मोहित जैन के कहने पर धान से लदा ट्रक चोरी किया था. इसी बीच बदमाशों ने पाटन-जबलपुर के पास ग्राम बरोदा में धान की बोरियां उतरवाकर ट्रक को बाईपास के पास छोड़ दिया. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर ट्रक जब्त कर लिया. इसके साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस मुख्य आरोपी मोहित जैन की तलाश कर रही है.
विशेष टीम का गठन
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी विपिन सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया, जिसमें पुलिस ने ट्रक खाली हालत में मेवात ढाबा के आगे भोपाल रोड थाना क्षेत्र में जब्त किया था. साथ ही मामले में 17 मार्च को एक आरोपी मोनू तिवारी को गिरफ्तार किया था, घटना का मुख्य आरोपी पवन तिवारी फरार था, जिसके कारण चोरी की धान बरामद नहीं हो सकी थी.
ट्रक में थी 320 क्विंटल धान
फरियादी शैलेश तिवारी ने 7 फरवरी को रिपोर्ट में बताया था कि उनकी फर्म को मध्य प्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज कॉरपोरेशन से धान परिवहन का काम दिया गया है. 3 फरवरी के दिन ट्रक को पिपरिया कलां में धान लोडिंग के लिए भेजा गया था. उसके बाद ड्राइवर ट्रक लेकर पिपरिया सोसाइटी से लगभग 320 क्विंटल धान लोड किया था. लेकिन वह धान समेत चोरी हो गया.