कटनी। लॉकडाउन के दौरान जिला ग्रीन जोन में था, लेकिन अनलॉक 1 के बाद से ही लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. जहां 2 महीने में कोरोना के प्रकोप के चलते जिला अर्धशतक पर पहुंच गया है.
एक बार फिर से कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसमें माधव नगर की ब्रोकर की पत्नी, टीएसआर रेलवे का एक कर्मचारी, रेलवे का एक गार्ड और विजयराघवगढ़ के गुनौर गांव निवासी 47 वर्षीय व्यक्ति शामिल है. यह सभी संक्रमित व्यक्ति जबलपुर इलाज कराने गए थे, जिन का सैंपल लिया गया था, जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
22 मरीज हुए स्वस्थ
सीएमएचओ डॉक्टर एसके निगम ने बताया कि एक बार फिर से तीन नए केस आए हैं. वहीं टू-नेट मशीन टेस्ट में भी एक और कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है. अब कुल मिलाकर जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 50 हो चुकी है, जिनमें से 21 एक्टिव मरीज जिला चिकित्सालय के कोविड केयर सेंटर में भर्ती हैं, तो वहीं 4 मरीजों का इलाज जबलपुर में जारी है. वहीं इस बीमारी से अब तक कुल 3 मौतें हो चुकी है. इसके अलावा कोरोना से जंग जीतकर कुल 22 मरीज स्वस्थ होकर वापस घर लौट चुके हैं.