कटनी। बरही वन परिक्षेत्र में दुर्लभ प्रजाति के पैंगोलिन को बोरी में भरकर ले जाते चार आरोपियों वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है. परिक्षेत्र अधिकारी गौरव सक्सेना ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पेंगुलिन की तस्करी करने वालों को योजनाबद्ध तरीके से घेरा लगाकर तलाश शुरू की गई. लगभग 3 घंटे की सघन तलाश के बाद बरही कटनी रोड पर बुजबुजा गांव के नजदीक चार व्यक्तियों को संदिग्ध हालत में पाया गया.
जिनके पास से एक सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी तथा एक मोटरसाइकिल बजाज सिटी हंड्रेड थी. उन्हें रोकने पर उन्होंने भागना शुरू कर दिया. टीम द्वारा काफी मशक्कत के बाद चारों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया और बोरी खोलने के लिए कहा गया. जब उनके द्वारा बोरी खोली गई, तो उसमे विलुप्त की कगार पर पहुंच चुका वन्य प्राणी पैंगोलिन बरामद हुआ. मामले में आरोपी अंकित सिंह परिहार, रघुवेंद्र सिंह गहरवार, हीरालाल जायसवाल और राम लखन जयसवाल से वन्य प्राणी पैंगोलिन और एक मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई के लिए रेंज कार्यालय बरही ले जाया गया. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.